फारुख हुसैन
खैराबाद बुनियाद हुसैन महविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिस में समाज मे फैली बे इल्मी को लेकर गहनता से विचार किया गया । और समाज को किस तरह से इल्म (ज्ञान) हासिल कराया जाय और बच्चों से लेकर बड़ों तक के इल्म हासिल कर सके इस पर विचार किया गया है । व लोगो ने अपनी अपनी बात रख्खी
बुनियाद हुसैन अंसारी ने कहा के सरकार की नीतियां अपनी जगह है लेकिन हमे अपने गिरेबान में झांकने की ज़रूरत है आज की तारीख में हम बिना इल्म के एक छोटी सी दुकान भी नही चला सकते अगर हमें दुनिया की दौड़ में आगे निकलना है तो पहले हमें तालीम की दौड़ में आगे निकलना होगा वही पे फ़सी अनवारवी ने कहा के इल्म से ही हमे तरक्की व दिली सुकून मिल सकता है।
इसी के साथ मुज़फ्फर अली ने भी लोगों को तालीम के प्रति जागरूक किया तथा साथ ही साथ जागरूक समाजयात ,माहौलयात ,व एक जागरूक इंसान बनने की लोगो से अपील की ओर उन्होंने कहा के सिर्फ रोज़ नमाज़ ही इबादत नही बल्कि रोज़ा नमाज़ के साथ साथ एक अच्छा इंसान होना बहुत ज़रूरी है।
वही मुज़फ्फर हुसैन ग़ज़ाली (जनर्लिस्ट) ने कहा के खैराबाद स्वतन्त्रता सेनानी व शायरों तथा कवियों का कस्बा है अल्लामा फ़ज़लेहक़ व आचार्य नरेंद्र देव जिन्हें पूरी दुनिया मे जाना व पहचाना जाता है वह इसी तारीखी कस्बे से ताल्लुल रखते है ।
वही सीतापुर से आये मशहूर शायर जिन्हें अच्छी तालीम देने की वजह से राष्यपति पुरुस्कार से भी नवाजा जा चुका है मस्त हफ़ीज़ रहमानी से बात की तो उन्होंने कहा के आज हम बड़े फक्र से कहते है कि हमारे पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानिया दी है वग़ैरा वग़ैरा लेकिन हक़ीक़त में हमे यह भी सोचना चाहिए कि हमारे पूर्वजों ने जो किया , वो सारी दुनिया जानती है लेकिन हम आज क्या कर रहे है हमे भी अपने पूर्वजों की तरह देश के लिए देश के विकास के लिए कुछ करने की ज़रूरत है ।
दिन के लगभग चार बजे तक चले इस प्रोग्राम की निज़ामत शाकिर खैराबादी ने की जिस में क़ारी सलाहुद्दीन , पूर्व चेयमैन हाजी हनीफ अंसारी ,जुनेद अंसारी ,कुर्बान अली ,हाजी शफीक अंसारी ,शाकिर अंसारी , अरशद इक़बाल (बब्बू) नोमान मियां आदि उपस्थित रहे
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…