Categories: UP

पलियाकलां – अग्रसेन जयंती के अवसर पर हुआ प्रतियोगिताओ का आयोजन

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में नगर के अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन युवक समिति एवं अग्रसेन महिला समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं 7 से 10 अक्टूबर तक अभिषेक भवन में आयोजित होंगी।

यह जानकारी देते हुए अग्रसेन महिला समिति के अध्यक्ष कुंता अग्रवाल ने बताया कि 7 अक्टूबर रविवार को जूनियर व सीनियर वर्ग  छात्र-छात्राओं  के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं मोबाइल के उपयोग व सामान्य ज्ञान की लिखित प्रतियोगिता, जिसमे जज के रूप में जिलापंचायत बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी, अंजलि श्रीवास्तव रही। वही आठ अक्टूबर सोमवार को जूनियर व सीनियर वर्ग के बीच सुलेख प्रतियोगिता, मंगलवार को जूनियर व सीनियर वर्ग के बीच आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

वहीं बुधवार को सभी उम्र के लोगों के लिए वन मिनट प्रतियोगिता, हौजी का आयोजन साथ ही महिलाओं के लिए डांडिया, ड्रेस कोड गुजराती व नाटक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।अग्रसेन नवयुवक समिति के अध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि गुरुवार को महाराजा अग्रसेन जी की नगर के मुख्यमार्गों से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में  इस बार समाज की सभी महिलाएं भी सम्मिलित रहेंगी। महाराजा अग्रसेन जी  की जयंती समारोह के प्रथम दिन रविवार को जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग  में अलग-अलग भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया  जिस में जूनियर वर्ग को  मोबाइल के उपयोग व दुष्परिणाम  तथा सीनियर वर्ग को महाराजा अग्रसेन जी का समाज के उत्थान में किए गए प्रयास विषय भाषण के लिए दिया गया।

यह सभी कार्यक्रम अग्रसेन युवक समिति के अध्यक्ष अमित गर्ग, महामंत्री रवि गर्ग, मनीष गर्ग, रोहित सिंघल, नवीन अग्रवाल, केडी सिंघल, मोहित गर्ग, दिनेश जिंदल, अतुल अग्रवाल व अग्रसेन महिला समिति से, मीनाक्षी गर्ग, राधा गर्ग, शिल्पी अग्रवाल, मंजू जिंदल, पूजा गर्ग, संजू गर्ग, बबीता गर्ग, श्वेता गर्ग, रेखा अग्रवाल, वन्दना गर्ग, रूपा गोयल सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

pnn24.in

Recent Posts