Categories: UP

नशा भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत भारत यात्रा जागरण रथ पहुंचा खमरिया शक्तिपीठ

फारूक हुसैन

खमरिया खीरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से नशा मुक्त के लिए नशा भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत भारत यात्रा जागरण रथ खमरिया शक्तिपीठ पहुंचा। जिसका खमरिया गायत्री परिजनों ने भव्य स्वागत किया।शांतिकुंज से आए टोली नायक आदित्य पांडे ने लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया एवं चलचित्र के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। साथ ही नशे को लोगों से छोड़ने का संकल्प भी लिया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार से भारत जागरण रथ के साथ आए टोली नायक आदित्य पांडे ने बताया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी श्रद्धांजलि के रूप में गायत्री परिवार ने उनके सपनों का नशा मुक्त भारत बनाने के लिए दो अक्टूबर 2018 को पूरे भारत में पटना, नागपुर, जिंद, सुल्तानपुर से चार भारत जागरण रथ निकाले गए है। जिनके माध्यम से 5 वर्षों में पूरे भारत में नशा मुक्ति का अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से दो अक्टूबर को इस जागरण रथ का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक जिले में कम से कम दो दिन डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और स्कूलों में जाकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ गायत्री शक्तिपीठों, गांव, कस्बों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भी लोगों को नशा मुक्त अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। जागरण सभाओं में लोगों को चलचित्र की नाटकों प्रसंगो, भाषण एवं गुटखा खाओ गाल गलाओ, अपनी अर्थी खुद उठवाओ, नशा बड़ा है शैतान, हमे बना देता हैवान, पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर आदि नारो से समझाने का प्रयास किया जाता है। नशे के आदी हो चुके लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर संकल्प भी लिए जाते हैं। नसे के आदि लोगों के नशा छोड़ने पर उनके शरीर में आने वाली दिक्कतों से बचने के उपाय भी बताए जाते हैं। खमरिया श्री गायत्री शक्तिपीठ पहुंचने पर सैकड़ों गायत्री परिजनों एवं महिलाओं ने जागरण रथ का स्वागत किया। जागरण रथ पर स्थापित शक्ति कलश पर सभी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके माध्यम से शांतिकुंज के बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे क्षेत्र में नशा मुक्ति के इस अभियान के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया।

aftab farooqui

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

9 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago