Categories: UP

नहीं पक ड़े जा सके अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने वाले

फारूक हुसैन

पलिया कलां (लखीमपुर):पैसों के लेन-देन को लेकर दबंगों ने एक ग्रामीण के घर मे ंपहले तो ट्रैक्टर घुसेड़ दिया, इसके बाद शराब के नशे में गृहस्वामी पर फायर झोंक दिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तहरीर ले ली, लेकिन अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित घटना वाली रात से ही फरार हैं, जिनको खोजा जा रहा है। ग्राम पतवारा निवासी सोनू गौतम पुत्र पंचम ने बताया कि गांव में ही रहने वाले कुछ लोगों से उसने चार हजार रूपया ब्याज पर लिया था। धीरे-धीरे वह पैसा देता रहा और अंत में 11500 रूपया देकर मूल और ब्याज अदा कर दिया। बाद में विपक्षीगणों ने और पैसों की मांग शुरू कर दी जबकि वह पूरा पैसा अदा कर चुका था। आरोप है कि करीब दस दिन पहले विपक्षीगणों ने उसके खेत से गन्ना कटवा लिया, जब वह इसकी शिकायत लेकर संबंधितों के घर पहुंचा तो उन लोगों ने उसे भगा दिया। इसकी शिकायत भी विपक्षीगणों ने थाने में कर दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने लगे। हद तो तब हो गई जब कुछ दिनों पहले रात में दबंगों ने उसके घर में ट्रैक्टर घुसेड़ दिया और-जब वह बाहर पहुंचा तो उनमें से एक ने उस पर अवैध असलहे से फायर झोंक दिया था। इस मामले में पीडित ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है। आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, वे फिलहाल फरार हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

2 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago