फारूक हुसैन
पलिया कलां (लखीमपुर): लम्बी दूरी की यात्रा को सुलभ बनाने के इरादे से दि न्यू खैरा ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा जिले की पहली बायो टॉयलैट बस का संचालन शुरू किया गया है। शुक्रवार को विधि विधान से फीता काटकर विधायक रोमी साहनी ने बस को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने खुद भी बस के भीतर जाकर व्यवस्था देखी और इस सुविधा के लिए उन्होंने संबंधित कंपनी व उसके लोगों की प्रशंसा की। पलिया से दिल्ली तक के लिए संचालित जिले की पहली बायो टॉयलेट, वाईफाई जैसी सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक बस सेवा का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक रोमी साहनी ने फीता काटकर किया। यह बस रोजाना रात 08.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। दि न्यू खैरा ट्रांसपोर्ट कम्पनी की तरफ से यह पलिया क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात है। जिले की यह पहली बस है जिसमें यात्रियों को बायो टॉयलेट की फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है। विधायक ने इस अत्याधुनिक बस सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उम्मीद है आगे भी खैरा ट्रांसपोर्ट इसी तरह से यात्रियों की सुख सुविधाओं का खयाल रखते हुए लंबी दूरी की यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाता रहेगा। इस मौके पर यहां जोरा सिंह, हैप्पी सिंह, चरणजीत सिंह खैरा, हरविंद्र सिंह, चंचल सिंह, ऋ षि गुप्ता, आलोक मिश्रा, वासुदेव आनंद शंटू, अमित महाजन, श्याम आनंद, दीपक तलवार, कमल चड्ढा, रिंटू शर्मा, गोलू मिश्रा, डिम्पल शर्मा, केबी गुप्ता, राजेश भारतीय आदि मौजूद रहे। कंपनी के लोगों ने बताया कि दिल्ली से रात दस बजे पलिया के लिए बस चलेगी। कुल दो बसों को इस रूट पर लगाया गया है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…