फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यालय दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया में वन्यजीव प्रतिपालक दुधवा एवं किशनपुर शशिकांत अमरेश उप प्रभागीय वन अधिकारी बिलरायां विनोद कुमार यादव, सुरक्षा दल प्रभारी लल्लन स्वरूप दीक्षित, एस०टी०पी०एफ० प्रभारी राकेश कुमार सोनी, डब्ल्यू०डब्ल्यू०एफ० प्रतिनिधि राधेश्याम भार्गव व समस्त मुख्यालय स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ-साथ दोनों महान पुरुषों द्वारा किये गये कार्यों एवं बताये गये सद्मार्गों को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात किए जाने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति आयोजित स्वच्छता अभियान के क्रम में उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व
स्वच्छता की टीम के साथ, पर्यटन क्षेत्रीय वन अधिकारी रामप्यारे, अपने स्टाफ के साथ, क्षेत्रीय वन अधिकारी दुधवा मनोज श्रीवास्तव अपने पूरे दल बल के साथ सफाई अभियान में लगे रहे। टीम के साथ अपने सहकर्मियों के साथ विश्व प्रकृति निधि से मुदित गुप्ता, दुधवा फाउण्डेशन से सुनील जायसवाल, एस०टी०पी०एफ० से राकेश सोनी प्लाटून कमाण्डर, सुरक्षा दल प्रभारी लल्लन स्वरूप दीक्षित, मुख्यालय से विनय वर्मा, सर्वेश कुमार, नफीस, विजय बहादुर श्रीवास्तव, उदयराम कुशवाहा भी साथ रहे। स्वच्छता टीम में न केवल कर्मचारी अधिकारियों द्वारा बल्कि विगत वर्ष की भांति वन्य जीव प्रेमी टाइगर हेवन सोसाइटी के अध्यापक शेखर श्रीवास्तव मय छात्र-छात्राओं सहित जुड़े।
जब स्वच्छता अभियान की टीम सफाई करते हुए नकौआ नाले के बाद पड़ने वाली पुलिया के निकट पहुंचे वहीं सड़क किनारे टीम की “इण्डियन मानीटर लिजर्ड” चाइल्ड दिखा, जिसके बारे में उपनिदेशक दुधवा द्वारा बच्चों को बताते हुए, उसे सड़क से जंगल की ओर हटाते हुए जंगल में किया। टीम सफाई अभियान पूर्ण करते हुए पर्यटन परिसर पहुंची, जहां टीम को जलपान कराते हुए मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में उपनिदेशक दुधवा द्वारा पूरी टीम को सम्बोधित करते हुए टीम द्वारा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु अभियान चलाकर की गयी सफाई हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही पूरे सप्ताह इसी प्रकार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु अपील भी की। स्वच्छता अभियान के तहत दुधवा टाइगर रिजर्व की दक्षिण सोनारीपुर, उत्तर सोनारीपुर, गौरीफण्टा, बनकटी, सठियाना, बेलरायां, किशनपुर एवं मैलानी के क्षेत्रीय वन अधिकारियों के नेतृत्व में स्टाफ के साथ अपनी-2 रेंजों में साफ-सफाई की।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…