फारुख हुसैन
भीखमपुर। मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग पर कुम्भी चीनी मिल का शीरा भरा हुआ टैंकर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। रात की घटना में मौके पर पहुँची पुलिस ने टैंकर से दबे शव को जेसीबी निकलवाकर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 3 बजे कुम्भी चीनी मिल से चलकर आ रहा शीरा भरा टैंकर up 53 A T3515 मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग पर ढ़ढ़ौरा भीखमपुर के पास अनियंत्रित होकर बाईं ओर खन्दक में पलट गया। टैंकर के पलटने से चालक रामनिवास शुक्ला पुत्र रामगोपाल 40 निवासी पिपरी अजीज थाना मैगलगंज उसके नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी।
रात के समय गस्त पर निकली मितौली पुलिस को टैंकर पलटा हुआ मिला। पुलिस ने जे सी बी से दबे चालक के शव को बाहर निकलवाया।चालक के साथ कोई दूसरा नही था जो ये जानकारी दे सके कि घटना कैसे घटी। टैंकर करीब सौ मीटर दूर से ही सड़क के बाईं साइड से कच्ची पटरी पर चलकर आ रहा था।लोगों और पुलिस के अनुसार चालक को नींद आ गयी या फिर सामने से कोई वाहन आ जाने से टैंकर पलट गया कारण हो सकता है।
सुबह घटना स्थल पर पहुँचे परिवारीजनों ने बताया कि रामनिवास अपने छः भाइयों में तीसरे नम्बर के थे। उसके एक पुत्र निखिल 14, पुत्री आरती 15 और सबसे छोटी पुत्री 2 महीने की है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…