Categories: Special

सरकारी स्कूल के कैसे पढेंगे बच्चे, जब अध्यापक ही रहते है गायब,

फारुख हुसैन

बिजुआ-खीरी। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की नई नई योजना चला रही है, और विद्यालयो में छात्र-छात्राओं को बो हर एक सुविधा दी जा रही है जिससे गरीब तबके माता-पिता भी अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिला सके जिससे हमारा देश शिक्षा में आगे बढ़ सके।

वही दूसरी तरफ बिजुआ ब्लॉक कुछ शिक्षक शासन के आदेशो को ताख पर रख कर नंन्हे मुन्ने बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बिजुआ ब्लॉक उच्च प्राथमिक विद्यालय रामालक्षना का है,जहाँ बच्चे तो स्कूल आते है। मगर कभी समय से अध्यापक नही पहुँचते। बतादे विद्यालय में एक अध्यापक की तैनाती है,अगर वो ही समय से विद्यालय नही आएंगे तो बच्चे किसके सहारे पढ़ाई करेंगे,जबकि विद्यालय खुलने समय सुबह 9 बजे निर्धारित किया जा चुका है। इसके बाबजूद विद्यालय में तैनात गुरुजी सुबह 10 बजे से पहले नही पहुँचते है।

विद्यालय में पढ़ रहे नन्ने मुन्ने बच्चो ने बताया गुरु जी सुबह 10 बजे तक स्कूल आते है, कभी कभी गुरु जी किसी भी समय स्कूल से चले जाते है। वही विद्यालय पहुँचे अध्यापक से जब इस मामले की जानकारी ली गयी। तो बताया गया मैं सुबह छुट्टी लेना चाहता था,मगर छुट्टी नही मिल सकी जिसके चलते मैं लेट हो गया,साथ ही विद्यालय के अध्यापक राजीव कुमार वर्मा का यह भी कहना है मैं स्कूल में अकेला अध्यापक हूँ,जिसके चलते हमे कभी-कभी स्कूल के कागज जाम करने होते है,तो हमे किसी भी समय स्कूल छोड़कर जाना पड़ जाता है। अब आप खुद ही समझ चुके होंगे जब स्कूल में अध्यापक ही नही होगा, तो कैसे पढेंगे बच्चे और कैसे बनेगा बच्चो का भविष्य जब विद्यालय में नही होगा एक जिम्मेदार अध्यापक, तो किसके सहारे पढेंगे बच्चे।

विद्यालय समय से नही पहुँचते अध्यापक,

बिजुआ। बिजुआ क्षेत्र के दर्जनों प्राथमिक विद्यालयो में समय से नही पहुचे है गुरजन,जबकि विद्यालय खुलने का समय सुबह 9 बजे निर्धारित किया जा चुका है इसके बाबजूद जिम्मेदार अध्यापक अपने कार्यो के प्रति सतर्क न रहकर मन चाहे समय पर विद्यालय पहुँचते है।

कैसे पढ़ेंगे बच्चे जब गुरुजी रहते गायब

बिजुआ। बिजुआ ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यायल रामालक्षना में अध्यापक समय से स्कूल नही पहुँचते है,जबकि स्कूल में एक अध्यापक की तैनाती है, जब वो खुद एक-एक घण्टे विद्यालय लेट जायेगे तो कैसे होगी बच्चो की पढ़ाई, विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो ने बताया गुरु जी 10 बजे तक स्कूल आते है, जिसके चलते बच्चो की पढ़ाई भी बाधित होती नजर आ रही है।

इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी बिजुआ संजय राय ने हमसे बात करते हुवे कहा कि उच्च प्रथमिक विद्यालय रामालक्षना में एक अध्यापक (राजीव कुमार वर्मा) की तैनाती है,वो अवकाश लेना चाहते थे लेकिन उनको बीआरसी से तत्काल विद्यायल आने को कहाँ गया था जिसके चलते लेट हो गए है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago