फारुख हुसैन
खमरिया खीरी। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया क्षेत्र के ईसानगर खमरिया मार्ग के पैकापुर के निकट 50 वर्षीय अज्ञात महिला के घायलावस्था में पड़ी होने की सूचना पाकर पीआरवी 2894 ने मौके पर पहुँचकर घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर तो कर दिया पर क्षेत्र में एम्बुलेंस सही न होने के कारण गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा जिसके चलते उक्त महिला की हालत और भी गंभीर हो गई।
दम तोड़ रही एम्बुलेन्स सेवा
खमरिया खीरी।सरकार द्वारा इमरजेंसी इलाज के लिए लोगों को समय से अस्पताल पहुँचाने के लिए लगाई गई एम्बुलेन्स सेवा की पोल उस समय उजागर हो गई जब पैकापुर के पास अज्ञात महिला के इलाज़ के लिए डॉक्टरों द्वारा 108 पर घटों बात की पर काफी देर तक फ़ोन करने के बावजूद भी एम्बुलेन्स उपलब्ध नहीं हो पाई। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल अज्ञात महिला को रेफर होने के बाद कई घंटों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में जिंदगी और मौत के बीच समय गुज़ारना पड़ गया।इस बाबत जब अस्पताल में मौजूद फार्मासिस्ट डी सी गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में केवल एक ही एम्बुलेन्स सही रूप से चल रही है जिसको कभी कभी ईसानगर,खमरिया सहित धौरहरा तक के मरीजों को लाना ले जाना पड़ता है।अभी बात हुई है जो एम्बुलेन्स चलने लायक है वह इस समय कटौली क्षेत्र में होना बताया गया है,जब वह आयेगी तभी उक्त महिला को जिला अस्पताल भेजा जा सकेगा।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…