फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग में मनाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के क्रम में विभिन्न रेजोंं द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के सुरक्षार्थ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तर सोनारीपुर रेंज में आयोजित जनजागरूकता गोष्ठी का नेतृत्व प्रदीप कुमार वर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा किया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षार्थ सहयोग किए जाने हेतु अपील की गई।
कार्यक्रम में राम कुमार, रमेश यादव वन, दरोगा कमला प्रसाद, पाल, विजय कुमार वन्य जीव रक्षक आदि स्टाफ उपस्थित रहा। बनकटी रेंज द्वारा बनकटी गांव में आयोजित जन जागरुकता गोष्ठी में वन्य प्राणियों के सुरक्षा हेतु सहयोग किए जाने हेतु लोगों से अपील करते हुए कार्यक्रम को क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभारी सुशील कुमार वर्मा द्वारा सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम में वन दरोगा जितेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार पाल आदि उपस्थित रहे। बेलरायां रेंज में रमुआपुर चौकी पर आयोजित जन जागरूकता गोष्ठी उपप्रभागीय वन अधिकारी विनोद कुमार यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी खड़ग बहादुर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अमित गंगवार, नरेंद्र कुमार सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहा। सठियाना रेंज की सुमेरपुर चौकी पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्रीय वन अधिकारी सठियाना तुलसीराम दोहरे के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ साथ रेंज स्टाफ शारदा प्रसाद, कमरूद्दीन आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…