Categories: UP

वन्य प्राणियों के सुरक्षार्थ जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग में मनाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के क्रम में विभिन्न रेजोंं द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के सुरक्षार्थ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तर सोनारीपुर रेंज में आयोजित जनजागरूकता गोष्ठी का नेतृत्व प्रदीप कुमार वर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा किया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षार्थ सहयोग किए जाने हेतु अपील की गई।

इस कार्यक्रम में उत्तर सोनारीपुर रेंज के स्टाफ विजय पाल सिंह वन दरोगा, उग्रसेन त्रिवेदी, नरेश चंद्र, राधेश्याम, रामकिशन यादव के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। दुधवा रेंज के सूरमा चौकी में आयोजित जन जागरूकता गोष्ठी वन्य जीव प्रतिपालक दुधवा एवं किशनपुर शशिकांत अमरेश एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित की गई। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को वन एवं वन्य प्राणियों के सुरक्षा हेतु सहयोग किये जाने हेतु वन्य जीव प्रतिपालक द्वारा अपील करते हुए विभिन्न जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम में राम कुमार, रमेश यादव वन, दरोगा कमला प्रसाद, पाल, विजय कुमार वन्य जीव रक्षक आदि स्टाफ उपस्थित रहा। बनकटी रेंज द्वारा बनकटी गांव में आयोजित जन जागरुकता गोष्ठी में वन्य प्राणियों के सुरक्षा हेतु सहयोग किए जाने हेतु लोगों से अपील करते हुए कार्यक्रम को क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभारी सुशील कुमार वर्मा द्वारा सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम में वन दरोगा जितेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार पाल आदि उपस्थित रहे। बेलरायां रेंज में रमुआपुर चौकी पर आयोजित जन जागरूकता गोष्ठी उपप्रभागीय वन अधिकारी विनोद कुमार यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी खड़ग बहादुर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अमित गंगवार, नरेंद्र कुमार सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहा। सठियाना रेंज की सुमेरपुर चौकी पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्रीय वन अधिकारी सठियाना तुलसीराम दोहरे के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ साथ रेंज स्टाफ शारदा प्रसाद, कमरूद्दीन आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago