Categories: Politics

हमारे बच्चों को राम मंदिर नहीं, अच्छी शिक्षा चाहिये – ओमप्रकाश राजभर

शाहरुख खान

लखनऊ। लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में आयोजित रैली में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर केंद्र व यूपी की सरकार पर जमकर बरसे। बड़ी संख्या में अपने समर्थकों की मौजूदगी के बीच उन्होंने कहा कि मैं दलितों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहा हूं। भाजपा ने मुझसे वादा किया था कि अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण मिलेगा, लेकिन अब तक नहीं मिला। यहां तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अपना वादा भूल गए।

उन्होंने कहा कि मैं अतिपिछड़ों की लड़ाई लड़ने आया हूं। सत्ता का स्वाद चखने नहीं आया हूं। अब मेरा मन ऊब गया है। मैंने इस्तीफा देने का मन बनाया है। 12 प्रदेशों में जाति के आधार पर आरक्षण का बंटवारा हुआ है पर यूपी में अब तक नहीं हुआ।

राजभर ने कहा कि हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा चाहिए। राम मंदिर नहीं चाहिए। पहले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर व इंजीनियर बनते थे लेकिन अब सरकारी स्कूल बेहाल हैं। मैं राजनीति में व्यवस्था बदलने आया हूं।

उन्होंने प्रदेश के बेहतर प्रशासन के लिए इसे चार हिस्सों में विभाजित करने की भी बात कही। उन्होंने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि थानों में अतिपिछड़ों की बात नहीं सुनी जाती। जो कि गलत है। राजभर ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ झगड़ा लगवाना चाहते हैं। हमें आरक्षण चाहिए। शिक्षा चाहिए। राम मंदिर नहीं चाहिए।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यूपी की भाजपा सरकार के साथ गठबंधन में है। इसके अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर के जहूराबाद से विधायक और वर्तमान सरकार में दिव्यांग कल्याण विभाग में मंत्री है। वो अक्सर ही भाजपा व इसके शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी कर चर्चा में रहते हैं।

राजभर ने बताया कि आरक्षण के मुद्दे पर अमित शाह से दो बार वार्ता हुई। उन्होंने 6 महीने में इसे पूरा करने का वचन दिया था। इसकी मियाद शुक्रवार (26 अक्तूबर) को खत्म हो गई। इसीलिए रैली के लिए 27 अक्तूबर की तारीख घोषित की गई।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

8 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

9 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

13 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

13 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

14 hours ago