Categories: Religion

पूर्व व मौजूदा न0पा0 चेयरमैन ने क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी गुरुवार रात भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी एवं पूर्व चैयरमेन मनोज धामा जी ने लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मे आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों मे शिरकत करते हुए धार्मिक लाभ उठाया। इस मौके पर आयोजकों ने उन्हें फूल मालाएं व प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया।

सर्वप्रथम लोनी इण्टर कालिज में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना व कवि सम्मेलन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वह वार्ड संख्या 29 की डीएलएफ कालोनी स्थित ओम शान्ति परिवार के द्वारा आध्यात्मिक चैत्न्य दैवों एवं नौ देवियों की झांकी के साथ मनोहर कार्यक्रम में पहुंचे वहा अलग-अलग देवियों के एक आकर्षक रूप में बैठी नौ कन्याओं को देख वह मग्नमुग्ध हो उठे और अपने को उनकी तारीफ करने से रोक न सके। इसके बाद चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन ने शान्ति नगर कॉलोनी पहुंचकर वहा माता रानी के दरबार मे माथा टेकते हुए आशीर्वाद लिया।

यहां से वह सीधे पिछले 21 वर्षों से लोनी बार्डर, नहर के निकट आयोजित होती चली आ रही दुर्गा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां पूजा अर्चना करते हुए दुर्गा माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित सत्यम सिनेमा के निकट युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित जागरण मे पँहुचे और मां भगवती के गुणगान सुनते हुए धार्मिक लाभ उठाया तथा मां का आशीर्वाद लिया।उक्त विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचने के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने श्रीमती रंजीता धामा एवं मनोज धामा जी का फूल-मालाओ से स्वागत किया तथा शाल व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्रीमती रंजीता धामा जी ने सभी क्षेत्रवासियों को नवरात्रों एवं विजयदशमी पर्व की हृदय से शुभकामनाएं दी तथा सभी त्योहारों को आपसी मेल-मिलाप एवं भाई-चारे के साथ मनाने की अपील करते हुए समाज मे एकजुटता बनाये रखने की बात पर जोर दिया। मनोज धामा जी ने ओम शान्ति परिवार के कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि ओम शान्ति परिवार ध्यान के साथ योग भी सिखाता है। जो आज के समय मे कमजोर हो चुके सामाजिक ताने-बाने को बनाने के लिये प्रयासरत है। यही कारण है कि इस परिवार के माध्यम से दिन प्रतिदिन अनेकों लोग जुड़ते जा रहे हैं।

इस दौरान सभासद अमित तोमर, सतपाल शर्मा, मुकेश पाल, मनीष ठाकुर, धर्मेंद्र त्यागी, निशा ठाकुर, भगत सिंह वर्मा, अशोक गोयल, सुमित अग्रवाल व अनिल कौशिक आदि के अलावा अन्य सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

15 mins ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

2 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

6 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago