अंजनी राय
लखनऊ। सीबीआई ने आयकर विभाग के एक इंस्पेक्टर को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते लखनऊ से गिरफ्तार किया है और उसके साथी सीए अशोक सम्राट को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर का नाम धर्मशील अग्रवाल है। धर्मशील के नाम कसमंडा हाउस में दो फ्लैट हैं।
एक फ्लैट में पांच कमरे और दूसरे फ्लैट में दो कमरा है जहां से करोड़ों रुपये नगद और ज्वैलरी बरामद की गई है। दोनों ही फ्लैट में देर रात तक सीबीआई सर्च आपरेशन में लगी हुई थी। सीबीआई ने यह कार्रवाई प्रत्यूष कुमार मिश्रा के शिकायत पर की जिनसे पूर्व में सीज किए गए एफडीआर को रिलीज कराने के लिए दस लाख रुपये मांगे गए थे।
देर रात तक चली सर्च
सीबीआई की दो अलग अलग टीमें रात पौने नौ बजे कसमंडा हाउस में ब्लॉक ए में मकान नंबर 517 और ब्लॉक बी में मकान नंबर 406 पर पहुंची जहां आयकर विभाग के इंस्पेक्टर धर्मशील को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
सूत्रों की मानें तो धर्मशील 2001 से लखनऊ में तैनात है। उसी समय उसने कसमंडा हाउस में फ्लैट खरीद लिया था। बाद में एक और फ्लैट खरीदा जिसे अपना आफिस बना लिया। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान धर्मशील के पांच कमरों से करोड़ों रुपये की ज्वैलरी, नगद और अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं। पैसों की गिनती देर रात तक जारी थी।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…