Categories: Politics

संवाद का सबसे तीव्र माध्यम वर्तमान समय में सोशल मीडिया – मनोज सिन्हा

विकास राय

गाजीपुर। संवाद का सबसे तीव्र माध्यम वर्तमान समय में सोशल मीडिया बन गया है। उसके अनेक माध्यम है। जिसके द्वारा सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करना आसान हो गया है। जिसमें मुख्यत: फेसबुक, व्हाट्सएप्‍प, टि्वटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स इस कार्य के लिए सदुपयोगी साबित हो रहे है। उक्‍त बातें केन्‍द्रीय संचार राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को गाजीपुर नगर के मालगोदाम रोड स्थित एक पैलेस में भाजपा आईटी विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने उपस्थित भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता सोशल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनके कार्य को और धार देना ही इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है।

उन्‍होंने कहा कि अब विरोधी भी सोशल मीडिया पर सक्रिय है, लेकिन हमारी तुलना में कमजोर है पर हमें अपनी शक्ति को और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्‍होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर शब्दों के चयन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह दोधारी तलवार है। आईटी के महत्व को बीतें लोकसभा और विधानसभा चुनावों में देखा जा चुका है।

दिल्ली प्रदेश से आये हुए सोशल मीडिया के तकनीकी जानकार जतिन व अभिषेक सकलानी ने भी कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया। आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने कार्यशाला में आये हुए अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रगट करते हुए पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया तथा कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन करते हुए पार्टी की रीत-नीत व जनहित कार्यो के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। वहीं कार्यशाला का शुभारम्भ भाजपा महामनीषी पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर वंदे मातरम से हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश राय, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा रूद्रा पांडेय, विभा पाल, अनुप जायसवाल, आलोक शर्मा, दुष्यंत सिंह, विनीत शर्मा, राजकुमार चौबे, शैलेंद्र सिंह, देवीप्रसाद राय, अमित जायसवाल, आनंद जायसवाल, गर्वजीत सिंह, हर्षजीत सिंह, सभी विधानसभा के आईटी प्रभारी व मंडलों के संयोजक उपस्थित रहे। अध्यक्षता संजय राय व संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा के द्वारा किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago