Categories: Religion

हनुमत महायज्ञ की निकाली कलश यात्रा

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ)। रतनपुरा विकास खंड अन्तर्गत जमालपुर बुलंद बजरंग बली पोखरा पर श्रीमद भागवत कथा एव हनुमत महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठान के दौरान पांच कुण्डीय महोत्सव यज्ञ सोमवार को कलश यात्रा के साथ आरम्भ हो गया।जिसमें 251 युवतियों व सैकड़ों महिलाओं ने कलश स्थापित किया।

पहसा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा जमालपुर बुलंद की धरती एक बार फिर भम्ति, भजनों व आयोजनों से सरोवार व गुजायमान हो गयी। सोमवार के दिन प्रातः काल से ही हजारों की सख्या मे भक्तों ने कलश यात्रा मे भाग लिया।गाजे बाजे के साथ जम कर जयकारा करते हुए आगे आगे गजानन व दर्जनों घोडों के साथ प्राण प्रतिष्ठा के लिये रखी खुली गाडी मे महाबीर हनुमानजी की मुर्ति के साथ पीछे पीछे कलश लिए हुए कन्याये तथा महिलाएं चल रही थी।जमालपुर बुलंद पोखरे से जमालपुर बुलंद गांव होते हुए पहसा मोहिददीनपुर मे स्थानीय कस्बे में राजधानी मार्ग पर स्थित हनुमानजी ।के मदिर पहुचकर तीर्थ राज प्रयाग से पधारे श्री देवाचार्य जी ने हनुमानजी से मिलन करवाया। इस बीच थानाध्यक्ष हलधरपुर विनय कुमार सिंह ने दल बल के साथ कलश लिए युवतियों व महिलाओं की मेन सडक पर यातायात के नियमों के तहत सडक पर दो लाइन बनवा कर सकुशल भूधरिया बाबा के पोखरे तक पहुचाया। भूधरिया बाबा के पोखरे पर पहचकर वहां पर कर्मकाडी ब्राहमणों द्वारा कलश को जल से भरवाया गया।

जल लेकर युवतियां महिलाएं मधुवारी मार्ग पर होते हुए जमालपुर बुलंद पोखरे पर पहुंची। वहां पर श्री देवाचार्य जी ने हनुमानजी की मूर्ति का प्रतिष्टा पन करवाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रामपरीखा यादव, जवाहर गोड, नरायण, रामदीन, अनिल, विन्देश्वरी, श्रीराम यादव, सुखराम, रामअवतार, शकर, हीरामन, उमाकान्त, सुनिल, रायश्रय, जितेंद्र, योगेन्द्र, सुरेन्द्रचौहान, सनोज आदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

20 mins ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

8 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago