संजय ठाकुर
मऊ : विगत रात्रि जामिया अर्बिया तालीमुद्दीन खीरीबाग़ मऊ में एक प्रतियोगिता श् दरसे कुरान ए करीम श् का आयोजन मौलाना मु0 उमर इसलाही की अध्यक्षता तथा संरक्षक मौलाना अब्दुल अलीम नदवी किया गया। उक्त कार्य क्रम अंजुमन तलबा ए क़दीम मदरसतुल इस्लाह सराय मीर आज़मगढ की मऊ शाखा के कंवीनर मौलाना फुज़ैल अहमद नदवी (उजाला) के प्रयासों से किया गया। संचालन मौलाना मौलाना सरफराज़ अहमद इस्लाही मदरसतुल इस्लाह सराय मीर आज़मगढ ने किया।
विजेता प्रतिभागियों को पालिका अध्यक्ष तथा ग़ानिम फरहान के हाथों पुरस्कृत किया गया तथा साथ ही साथ हकम साहेबान को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्य क्रम के अध्यक्ष मौलाना मु0 उमर इस्लाही ने अध्यक्षीय संबोधन करते हुए दरसे कुराने करीम की बारीकियों को समझने पर विशेष बल देते हुए कहा कि आज हमारे मुआशरे में दरसे कुरान ए करीम की बहुत कमी है इस पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है क्यों कि कुरान सारी दुनियां केलिए किताब ए हिदायत है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जमकर प्रसंशा की और इस प्रकार के कार्य क्रम के आयोजन पर विशेष ज़ोर दिया।
मुख्य अतिथि ग़ानिम फरहान ने संबोधित करते हुए छात्रों का जमकर उत्साह वर्धन किया और कहा कि मैं भी अपने मऊ केलिए कुछ करना चाहता र्हू ज़रूरत मंदों की ज़रूरतों को समझते हुए अल ग़ानिम डेवलपर्स प्रा0 लि0 की ओर से एक ऐम्बुलेन्स के साथ एक डाक्टर देनी की घोषणा करते हुए कहा कि यह 24 घण्टे मऊ वासियों की सेवा केलिए उपलब्ध रहेगी जिस पर सभी लोगों ने ग़ानिम फरहान का ज़ोरदार स्वागत किया। पालिका अध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस कार्य क्रम से एक नयी सोच पैदा होगी। उन्हों ने कहा कि आज हमारे बच्चे उर्दू अखबार पढ़ने से भागते हैं ऐसे में ज़रूरी है कि हम अपने बच्चों को अरबी के साथ साथ उर्दू भाषा की भी शिक्षा दें तथा दरसे कुरान को आम करें। उक्त कार्य क्रम को मौलाना मज़हर अली मदनी, मौलाना अब्दुल अलीम नदवी, मौलाना एजाज़ अहमद इस्लाही, मौलाना फुज़ैल अहमद नदवी (उजाला) ने भी संबोधित किया। अंत में मौलाना फुज़ैल अहमद नदवी (उजाला) ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…