Categories: Crime

महिला ने दर्ज करवाया अपने पति, सास, जेठानी और जेठ पर दहेज़ का मुकदमा

रूपेंद्र भारती

मऊ : घोसी नगर के मदापुर शम्सपुर निवासि  रेयाज पुत्र जुबेर अहमद ने घोसी कोतवाली में पुत्री को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने ,धमकी देने आदि को लेकर उसके पति वसीम अहमद पुत्र रेयाज निवासी अमरूतानी थाना ऊभाव जिला बलिया सहित सास मेहरुन्नीशा , जेठ शबनम , नसीम अहमद के विरुद्ध दहेज को लेकर उत्पीड़न करने व  मारपीट कर घर दे निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराकर न्याय का गुहार लगाया है।

घोसी नगर के मदापुर शम्सपुर निवासी रेयाज अहमद की पुत्री समा परवीन का  निकाह फरवरी 2015में मुस्लिम विधि से हुई थी । शमा का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पचास हजार रुपये नगद एवं मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। न मिलने पर पति वसीम अहमद,सासु मेहरूनिशा,जेठानी शबनम बराबर प्रताड़ित करते रहे। वही विदेश में रह रहे जेठ नसीम अहमद वहा से ही घरवालों को उकसाते रहे कि समा को मार कर भगा दो। न देने पर आये दिन प्रताड़ित करने लगे। जहर देकर मारने की धमकी देने लगे. इस दौरान कई बार समझने के बाद भी कोई सुधार नही हुआ।दहेज की मांग को लेकर और न देने पर पति वसीमअहमद आठ अगस्त 2018को समा परवीन को  लेकर मदापुरगांव आये और स्त्रीधन लेकर गांव के बाहर ही छोड़ कर भाग गये । इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago