कमलेश कुमार
अदरी (मऊ). इंदारा व किडीहरापुर रेलवे स्टेशन पर त्योहारों को देखते हुए आरपीएफ ने शुक्रवार की रात्रि लगायी अम्बुश अब चेनपुलिंग करने वालो की ख़ैर नहीं चेनपुलिंग करना राष्ट्र हित में नहीं इससे सैकड़ों लीटर डीजल तेल की रेलवे की लगती है चपत। इसको देखते हुए आरपीएफ आईजी गोरखपुर राजाराम के निर्देश में चेनपुलिंग रोकथाम के लिए किडीहरापुर अभियान चलाया जा रहा है।
15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग करके डब्बे से कूदकर भागने वाले दो युवकों को आरपीएफ के जवानों ने दो युवकों को पकड़ लिया। शुक्रवार की रात गोरखपुर से चलकर कानपुर जाने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर विशाल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी उसरी थाना मधुबन व विशाल पुत्र संतोष सिंह निवासी सुलतानीपुर थान मधुबन बिना टिकट के दोनो युवक आ रहे थे। इन युवकों ने ट्रेन के किडीहरापुर स्टेशन के समिप में आते ही चेन पुलिंग कर दी। जिससे ट्रेन रुक गई। ट्रेन से कूदकर भाग रहे दो युवकों को आरपीएफ के जवानों ने दबोच लिया। आरपीएफ ने पकडे गए युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी इंदारा सुधीर राय ने बताया कि अब प्रति दिन अम्बुश अभियान के तहत धर पकड़ किया जाएगा। अभियान में चन्द्रमा यादव, यशवन्त सिंह शामिल है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…