Categories: Crime

अराजक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा का दाहिना हाथ की तोडा ऊँगली

कमलेश कुमार

अदरी,मऊ। हलधरपुर थाना अंतर्गत ग्राम जमदरा चकरा-लखनी मार्ग स्थित रविवार की सुबह जैसे ही इसकी भनक आस पास के ग्रामीणो को लगी तो भारी संख्या में मौके पर इकटठा हो कर सड़क मार्ग को जाम कर दिए। और देखते ही देखते नारेबाजी शुरू हो गई। प्रतिमा क्षतिग्रस्त की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई तो तत्काल मौके पर पहुँच गयी। और जामकर्ताओं को समझाने बुझाने लगी। ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि उक्त मनबढ़ युवको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया जाय। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए कि टूटी प्रतिमा के हाथ की मरम्मत कराकर मामले को शांत कराया।

जमदरा गांव स्थित चकरा-लखनी जाने वाले मार्ग पर सड़क के दाहिने तरफ स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है। शनिवार की रात में अराजक तत्व ने ईट पत्थर आदि से मार कर दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जैसे ही इसकी खबर ग्राम प्रधान राम परिख राम, विजय कुमार, बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार राजू आदि को लगी तो काफी संख्या में आस पास के गावो से पुरुष व महिलाएं पहुच गयी और हो हल्ला मचाते हुए सड़क मार्ग को जाम कर दिया। सड़क मार्ग दो घंटे के बाद आक्रोशित लोगो ने मनबढ़ युवको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नई प्रतिमा लगाए जाने की जिद्द करने लगे। स्थिति  बिगड़े इसको देखते हुए कई अधिकारी मौके पर डेरा जमाए रहे। जिस पर तुरंत ही बाबा साहेब की प्रतिमा की हाथ की मरम्मत किया गया।

इसके बाद सभी अधिकारियों ने बाबा साहेब का बारी बारी से माल्यार्पण कर स्वागत किया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। घटनाक्रम से प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ नजर आई। सूचना पर पहुचे एसओ हलधरपुर विनय कुमार सिंह, सीओ मधुबन आशुतोष ओझा, एसडीएम डॉ अंकुर लाठर, तहसीलदार सदर मिथिलेश त्रिपाठी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुचकर मामला को शांत कराया। इस दौरान जामकर्ता बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, ग्राम प्रधान जमदरा रामपरिख राम, अरबिंद, नन्दलाल बागी, रामचंद्र, शमसेर, आदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘कनाडा सरकार से विश्नोई गैंग या अन्य गैंग के अपराधी सदस्यों के प्रत्यर्पण की किया है मांग’

आफताब फारुकी डेस्क: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बिश्नोई गैंग के सदस्यों…

12 hours ago

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘कनाडा भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है, मगर सबूत नही दे रहा है’

मो0 कुमेल डेस्क: पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार ख़राब…

13 hours ago

छत्तीसगढ़: हसदेव में पेड़ो की कटाई करने पहुची टीम की ग्रामीणों से झड़प, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में हसदेव में पेड़ों की कटाई के लिए पहुंची टीम के…

13 hours ago

लखीमपुर खीरी: बोले सीडीओ ‘पराली को जलाएं नहीं, करें इसका बेहतर उपयोग’

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से बुधवार को…

13 hours ago