Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ

मऊ : सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद के ब्लाॅक संसाधन केन्द्रों पर अस्थायी रूप से सृजित 01 कम्प्यूटर आपरेटर तथा 01 सहायक लेखाकार (नगरक्षेत्र को छोडकर) तथा जिला परियोजना कार्यालय में अस्थायी रूप से सृजित 01 सहायक लेखाकार (अर्थात कुल 10 कम्यूटर आपरेटर तथा 10 सहायक लेखाकार) से कार्य लिये जाने हेतु सेवा प्रदाता फर्म का चयन किया जाना है।

उक्त सेवा प्रदाता फर्म के चयन हेतु ई-निविदा आमंत्रित की जाती है। उक्त ई-निविदा की शर्तें एवं प्रतिबन्ध वेबसाइट मजमदकमतण्नचण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। प्रति निविदा प्रपत्र रू0 500.00 (पाॅच सौ ) का भुगतान कर वेबसाइट मजमदकमतण्नचण्दपबण्पद पर दिनांक 25-10-2018 से 01-11–2018 अपरान्ह 12:00 बजे तक निविदा आनलाईन भरा जा सकता है।

इच्छुक सेवा प्रदाता फर्म निर्धारित तिथि/समय तक उक्त ई-निविदा में भाग ले सकते है। ई-निविदा दिनांक 01.11.2018 को अपरान्ह 02:00 बजे निविदा समिति के समक्ष कलेक्टेट मऊ में खोली जायेगी। सेवा प्रदाता फर्म के प्रतिनिधि ई-निविदा खोलते समय उपस्थित रह सकते है। निविदा की शर्ते एवं प्रतिबन्ध निविदा  प्रपत्र में वर्णित है जिसका पालन अनिवार्य है। ई-निविदा प्रपत्र शुल्क एवं अर्नेस्ट मनी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अन्यथा कि स्थिति में सम्बन्धित की निविदा अस्वीकार कर दी जायेगी।

मऊ : अजीत कुमार, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, रतनपुरा के विरूद्ध 57 क्षेत्र पंचायत सदस्यो द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दिनांक 15-10-2018 को मेरे समक्ष प्रस्तुत किया गया है। परीक्षणोपरान्त उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम, 1961 (यथासंशोधित) की धारा-15 (3) (1) में निहित प्राविधानों का प्रयोग करते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने हेतु क्षेत्र पंचायत रतनपुरा कार्यालय की एक आवश्यक बैठक दिनांक 12-11-2018 को पूर्वान्ह 10:00 बजे क्षेत्र पंचायत रतनपुरा कार्यालय पर एतद्द्वारा आहूत की जाती है कि इस बैठक की अध्यक्षता करने हेतु उप जिलाधिकारी सदर मऊ को नामित/अधिकृत किया जाता है, जो उक्त अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत बैठक की कार्यवाही सम्पन्न कराकर इसके परिणाम एवं बैठक की कार्यवृत्ति के प्रतिलिपि उसी दिन मेरे समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

मऊ : जनपद के समस्त सम्मानित ग्राम प्रधानो एवं ग्रामीणों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब परिवारो को निःशुल्क तथा के गरीबी रेखा के उपर के परिवारों को मात्र रू0 500.00 (बिल के साथ रू0 50.00 मासिक 10 किस्तों में देय ) में विद्युत संयोजन दिये जा रहे है। कृपया सभी ग्राम प्रधान उपरोक्त से ग्रामीणों को अवगत कराने का कष्ट करें।

ग्रामीण पहचान पत्र (आधार कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र, राशन कार्ड बैक पासबुक आदि) एवं एक फोटो के साथ विद्युत विभाग के कार्यालय अथवा विद्युत कैम्प में पहुचकर संयोजन लेने का लाभ उठाये। ग्रामीण इस योजना के अन्तर्गत संयोजन निर्गत करने के समय तथा मीटर लगाने के समय कोई धनराशि/शुल्क किसी भी कर्मचारी को नही दें।

मऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में लाइव प्रसारण किया जा रहा है जिसको जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद कुमार द्वारा कलेक्टेट के सभाकक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में मै नही हम की बात पर विचार किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया कि समाज में बदलाव एक व्यक्ति से कभी नही हो सकता किसी समाज या देश का विकाश समूह बनाकर किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री द्वारा प्रसारण के माध्यम से बताया गया कि आपने लिए तो सभी जीते लेकिन आप दूसरों के लिए जीना सिखे, दूसरे की समस्याओं को समझे हो सके तो उसका निस्तारण करे निश्चित रूप से आपको शान्ति मिलेगी। व्यक्ति महानता उसके कर्माे से जानी जाती है। प्रधानमंत्री द्वारा अनेको उदाहरण देकर आज भारत के लोगो को बताना चाहते है कि आप किसी गरीब व्यक्ति मदद करके देखें किसी समस्या की समस्या को अपनी समस्या समझ कर देखें तो निश्चित रूप से बडी से बडी समस्या का निदान हो सकेगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा विशेष अभियान स्वच्छ भारत मिशन पर प्रकाश डाला गया और बताया गया कि किसी एक व्यक्ति के द्वारा स्वच्छता नही की जा सकती जबतक कि हम सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक नही होगे।

उक्त अवसर पर मुख्य चिकत्साधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष कुमार मिश्रा, राकेश सिंह, सशांक, मनोज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं मीडिया के लोग उपस्थित रहें।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

4 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

4 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

4 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

22 hours ago