Categories: MauUP

पटेल जयंती पर खाई एकता और अखंडता के लिये स्वयं को समर्पित करने की कसम

संजय ठाकुर

मऊ :लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज यादव की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट और विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ‘‘राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी प्रयत्न करूंगा। मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूॅ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्ष सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूॅ।‘‘ ग्रहण कराया गया।

जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय द्वारा सरदार जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। बताया गया कि सरदार जी का निधन 15 दिसम्बर,1950 को मुंबई में हुआ था। उन्हें मरणोपरांत वर्ष 1991 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज देश के लिए सोचने वाले युवाओं की शक्ति हमारें पास है। देश के विकास के लिए, यही एक रास्ता है, जिसको लेकर हमें आगे बढ़ना है। देश की एकता, अखण्डता और सार्वभौमिकता को बनाए रखना, एक ऐसा दायित्व है, जो सरदार साहब हमें देकर गए हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को बांटने की हर तरह की कोशिश का पुरजोर जवाब दें। इसलिए हमें हर तरह से सतर्क रहना है। समाज के तौर पर एकजुट रहना है। सरदार जी ने संकल्प न लिया होता तो आज गीर के शेर को देखने के लिए सोमनाथ में पूजा करने के लिए और हैदराबाद चार मीनार को देखने के लिए हमें वीजा लेना पड़ता। सरदार जी का संकल्प न होता, तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सीधी ट्रेन की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

उन्होंने कहा कि सरदार जी का संकल्प न होता तो सिविल सेवा जैसा प्रशासनिक ढांचा खड़ करने में हमें बहुत मुश्किल होती। देश के लोकतंत्र से सामान्य जन को जोड़ने के लिए वो हमेशा समर्पित रहे। महिलाओं को भारत की राजनीति में सक्रिय योगदान का अधिकार देने के पीछे भी सरदार पटेल का बहुत बड़ा रोल रहा है। कलेक्ट्रेट कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से सरदार जी के जीवन परिचय को दिखाया गया। इसके तत्पश्चात स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्ण तिथि पर राष्ट्रीय संकल्प दिवस भी मनाया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मऊ द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया मोड़ मऊ में एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन परिचय पर आधारित फिल्म को दिखाया गया।

उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, पी0आर0डी0 सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

20 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

20 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

20 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago