फारुख हुसैन
मितौली खीरी। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मानाया गया। जिसके अंतर्गत मंगलवार को सीएचसी मितौली में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीएससी अधीक्षक द्वारा मानसिक रोगों से जुड़ी जानकारी आशा व एएनएम को दी गई। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि यह जानकारी वह अपने क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाएं।
कार्यशाला में जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ एएन चौहान ने बताया कि 10 अक्टूबर को पूरा देश विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाएगा। सीएमओ मनोज अग्रवाल के आदेश पर सीएससी मितौली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पूरे सप्ताह किया जाना है। इसी के अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियों का इलाज आज पूरी तरह संभव है। जरूरत है कि मरीज चिकित्सकों के पास पहुंचकर अपना इलाज कराएं। झाड़-फूंक से बचें। मानसिक बीमारियों से कोई भी प्रभावित हो सकता है। बस जरूरत होती है उसका सही समय पर सही इलाज हो। इस मौके पर डॉक्टर शाईका ने भी आशा व एएनएम को मानसिक बीमारियों से जुड़ी जानकारी दी उन्होंने कहा कि अधिकतर महिलाएं अपने दिल की बात नहीं कह पाती हैं और इस कारण वह बेहद तनाव में रहती हैं।
यह तनाव भी मानसिक बीमारी का कारण बनता है। मानसिक बीमारियों से बचने के लिए जरूरत है। हर व्यक्ति तनाव मुक्त रहें। इस मौके पर काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव ने अपने कहा कि मानसिक बीमारियों से बचने के लिए हर व्यक्ति को व्यायाम और योग का सहारा लेना चाहिए। सुबह टहलना बेहद लाभदायक है। अच्छी नींद लेकर मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही लोगों को नशीले पदार्थ के सेवन से बचना चाहिए। पान, पुड़िया, बीड़ी, सिगरेट सहित शराब आदि का सेवन मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालता है। इस कार्यशाला में डॉ शोयब बीपीएम मोहम्मद तैय्यब, बीसीपीएम अरविंद कुमार, लैब टेक्नीशियन सरोज कुमार सहित श्याम श्रीवास्तव व अभिषेक मिश्रा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…