Categories: ReligionUP

आज से शुरू होगा मशहूर मोहम्मदी (खीरी) का मेला रामलीला

फारुख हुसैन

मोहम्मदी खीरी – नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में होने वाला मेला श्री राम लीला 10 अक्टूबर को गणेश पूजन व ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा मेला 29 अक्टूबर तक चलेगा मेले में अखिल भारतीय विराट दंगल कोमल सर्कस विभिन्न प्रकार के झूले सहित तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने बताया की मेला श्री रामलीला के अंतर्गत 10 अक्टूबर को गणेश पूजन व ध्वजारोहण 11 अक्टूबर को शिव पार्वती विवाह 12 अक्टूबर को राम जन्म 13 अक्टूबर को विश्वामित्र यज्ञ 14 अक्टूबर को गंगा अवतरण 15 अक्टूबर को पुष्प वाटिका 16 अक्टूबर को सीता राम विवाह 17 अक्टूबर को राम बनवास 18 अक्टूबर को राम केवट संवाद 19 अक्टूबर को दशरथ मरण भरत मिलाप 20 अक्टूबर को सीता हरण 21 अक्टूबर को राम सुग्रीव मित्रता तथा बाली वध 22 अक्टूबर को लंका दहन 23 को रावण अंगद संवाद 24 अक्टूबर को राम रावण युद्ध तथा रावण वध 25 अक्टूबर को राजतिलक की लीला स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला के मंच पर प्रदर्शित की जाएगी इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में 25 अक्टूबर को भजन संध्या 26 अक्टूबर को मोहम्मदी टैलेंट सिंगिंग एंड डांसिंग कार्यक्रम 27 अक्टूबर को कुल हिंद मुशायरा 28 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 29 अक्टूबर को संगीत सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

इसके अलावा 10 अक्टूबर को रात्रि में वाद्य यंत्रों पर सुंदरकांड का पाठ होगा 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रोजेक्टर पर रामायण और महाभारत आदि का प्रदर्शन किया जाएगा 11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रात्रि 7:30 बजे से 9:30 बजे तक सांस्कृतिक मंच पर कथा व्यास पंडित श्याम नारायण दीक्षित द्वारा कथा सुनाई जाएगी 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रात 10:00 बजे से प्रातः 5 बजे तक गोसाईगंज लखनऊ के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नौटंकी का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक दोपहर बाद 2 से 6 बजे तक संतोषी माता मंदिर ग्राउंड पर अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन होगा पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष मेला श्री राम लीला का आयोजन बड़े ही धूमधाम और मनोहारी ढंग से किया जा रहा है इस वर्ष मेले में कोमल सर्कस काला जादू मौत का कुआं विभिन्न प्रकार के झूले ट्रेन डांस पार्टी आदि कार्यक्रम लोगों के मनोरंजन के लिए लगाए गए हैं। पालिका अध्यक्ष ने सभी नगर वासियों से मेला श्री राम लीला में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने का आवाहन किया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago