Categories: UP

बंदरो ने फैला रखा है नूरपुर में आतंक

अज़ीम कुरैशी

नूरपुर। बालिका को किया घायल दो दिन पहले बंदरो के खोफ से छत से गिर कर महिला की हो चुकी मृत्यु आने जाने वालों का किया निकलना दुशवार हो गया है। 

प्राप्त समाचारो  के अनुसार नूरपुर के समीप राजा का ताजपुर मे बंदरो का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों का आना जाना दुशवार हो गया है गामीण अपने घरों मे भी खोफ के साए में रहने को विवश हे सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चे मे भी बंदरो का खोफ नजर आ रहा हे जिस से बच्चों के परिजन भी भयभीत नजर आ रहे हैं शुक्रवार की शाम ताजपुर मोहल्ला माहीग्रान मे मोलाना इरफान कासमी की छः वर्षीय पुत्री अफसाना परवीन अपने मकान पर स्कूल का होमवर्क कर रही थी थी कि अचानक आए बंदरो ने छः वर्षीय बालिका पर हमला बोल दिया जिस से डर का बालिका छत से नीचे गिर गई ओर गम्भीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों उपचार के दौरान बालिका के सिर मे 10 टांके लगाए गए

बालिका की हालत गम्भीर बनी हुई है इस से पहले भी एक महिला की छत से गिर कर मृत्यु हो चुकी मोहल्ला वासियो ने बताया की प्रशासन व वन विभाग अधिकारियों को इस बारे मे अवगत किया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हो पाई हे नगर व आस पास क्षेत्रों में बढ़ते बंदरो के आतंक से लोगों मे खोफ का महोल पैदा हे पेदल जाते स्कूली छात्र भी बंदरो के खोफ जदा हे ओर स्कूल जाते हुए कतराते हे बंदरो का समूह देख कर भयभीत रहे हैं ग्रामीण एव नगर वासियो ने प्रशासन व वन विभाग अधिकारियों से बंदरो से निजात दिलाने की अपील की हे

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago