विकास राय
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत करीमुद्दीनपुर में स्थित मां कष्ट हरणी धाम पूरे प्रदेश ही नही देश स्तर पर एक मात्र ईकलौता शक्ति पीठ है जहां चैत्र एवम शारदीय नवरात्रि में हजारो की संख्या में चौबीस घंटे अखण्ड दीपक जलाये जाते है। मां कष्ट हरणी धाम ईक्यावन शक्ति पीठ में से एक प्रमुख पीठ है। इस स्थान पर त्रेतायुग में भगवान राम अनुज लक्ष्मण एवम महर्षि विश्वामित्र अयोध्या से बक्सर जाते समय आये थे।द्वापर में युधिष्ठिर अपने कुल गुरू धौम्य ऋषि एवम अपने सभी भाइयो के साथ आये थे। कलयुग में बाबा कीनाराम जी को मां कष्ट हरणी ने खुद प्रसाद देकर सिद्धियां प्रदान की थी।
मां कष्ट हरणी धाम पर जमीन उपलब्ध न होने के कारण अभी तक सभी ब्यवस्था होने के बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। परिणाम स्वरूप मां के धाम पर दर्शन पूजन एवम अखण्ड दीपक जलाने के लिए आने वाली हजारों हजार की संख्या में महिलाओं को शौचालय एवम बाथरूम की ब्यवस्था नहीं होने के कारण खुले में बाहर जाना पडता है। देश के प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान देश को खुले में शौच से मुक्त करने की है जिसके लिए तरह तरह की योजनाये चलायी जा रही है। घर घर में शौचालय बनवाये जा रहे है।
पर मां कष्ट हरणी धाम पर अभी तक शौचालय की ब्यवस्था न होने के कारण इस स्वच्छता अभियान की तो नौ दिन में धज्जियां उड जाती है। निश्चित रूप से इस बार भी यही होगा। मां कष्ट हरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने चैत्र नवरात्रि में उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद एवम जिलाधिकारी गाजीपुर से धाम के पास मोबाइल शौचालय की ब्यवस्था करने के लिए मांग किया था तो फौरन नवरात्रि के एक दिन पूर्व ही यहां मोबाइल शौचालय की ब्यवस्था उपलब्ध हो गयी थी। इस बार भी पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने मां कष्ट हरणी धाम एवम आस पास की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुवे पूरे नवरात्रि के लिए मां कष्ट हरणी धाम के पास उचित स्थान पर मोबाइल शौचालय की ब्यवस्था उपलब्ध करानें की मांग की है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…