अनिला आज़मी
डेस्क। भाजपा से अपनी नजदीकियों को लेकर विरोधियो के निशाने पर रहने वाले शिवपाल यादव ने आज आखिर अपना बयान जारी किया। गुरुवार को निजी कार्यक्रम में कानपुर जाते समय शिवपाल सिंह यादव ने सरकारी बंगले पर मचे घमासान को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। इस दौरान उन्होने बिना किसी का नाम लिए कई कटाक्ष किए। शिवपाल ने कहा कि 30 साल की मेहनत के बाद उपेक्षा और अपमान के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह पांच बार से विधायक हैं। इसलिए उन्हें बंगला मिला है। उन्हें भाजपा का एजेंट न समझा जाए। उन्होंने सेक्युलर मोर्चे का गठन सिर्फ भाजपा के सफाए के लिए ही हुआ है। उन्नाव बाईपास पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला और सोनिक के निकट समर्थक दिलीप यादव ने शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया।
इस दौरान बंगला आवंटन के सवाल पर कहा कि बंगला देकर किसी ने उन्हें उपकृत नहीं किया है। बल्कि उनका खुद हक बनता है। वहीं नई पार्टी के गठन पर कहा कि 30 साल की मेहनत के बाद उपेक्षा और अपमान के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब कदम आगे बढ़ गए हैं। इससे किसान, नौजवान को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…