Categories: Sports

यूपी सरकार ने एशियाड व राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं को किया सम्मानित, दिये 50-50 लाख

अंजनी राय

उत्तर प्रदेश सरकार ने एशियाड व राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले यूपी के खिलाड़ियों को धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में किया गया। इस मौके पर राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा व खेल व युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान मौजूद रहे।

समारोह में पूनम यादव, जीतू राई व सौरभ चौधरी को 50-50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। खेल निदेशक के अनुसार, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में प्रदेश के 62 खिलाड़ियों ने भाग लिया गया था। इन सभी को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को एक मंच पर 6 करोड़ रुपये दिये गए। यह अभी कम है लेकिन आगे और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अवध शिल्प ग्राम में अभी चहल-पहल है। पहले ये वीरान था। यहां पर ही उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया था। ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर कहा कि स्वच्छता बापू का सपना था। स्वच्छता मिशन के तहत देश भर में शौचालय बनाए जा रहे हैं। आज जो स्वच्छता को लेकर जागरुकता आई है वो केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण ही है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वच्छता गांधी जी का सपना था। जो कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार जितना काम कर रही है वो अभी तक किसी ने भी नहीं किया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago