हरिशंकर सोनी
सूरापुर (सुल्तानपुर) सुल्तानपुर जनपद के पूर्वी छोर पर कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर बाजार में युवाओं ने नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को विजेथुआ महावीरन धाम फाउंडेशन नामक संगठन का गठन किया है। विजेथुआ महाबीर धाम फाउंडेशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अखिलेश जायसवाल को अध्यक्ष, संतोष अग्रहरी को कोषाध्यक्ष, सोनू मोदनवाल व अनूप जायसवाल मीडिया प्रभारी, चुना गया जोनू अग्रहरी जी को उपाध्यक्ष, पंकज गुप्ता को संरक्षक पद के लिए नामित किया।
दिनांक 19 /10/18 को शाम 7 बजे एक छोटी सी मीटिंग करके लोगों से निवेदन व प्रार्थना करके लोगों को स्वच्छता पर जागरुक करके ध्यान दिलाना होगा की गंदगी से फैलने वाली विमारिया डायरिया,दिमाकी बुखार,डेंगू,आदि जैसी बड़ी से बड़ी विमारियां,लोगों की जान तक ले लेती हैं इससे बचने के लिए हमें अपने ही नहीं अपने आस पास भी स्वच्छता पर ध्यान देना होगा।
कादीपुर को एक ज्ञापन के जरिये आमंत्रित किया जायेगा तत्पश्चात दिनांक – 20 /10/18 को प्रात: 6 बजे से हम लोगों की टोली रोड की साफ सफाई व कूड़ा कचड़ा उठाने का कार्य करेगी। व साथ साथ लोगो को कूड़ा कचरा रोड पर डालने के लिए मना करते हुए कूड़े कचरे से फैलने वाली विमारीयो को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…