Categories: Politics

विजेथुआ धाम फाउंडेशन सूरापुर के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

हरिशंकर सोनी

सूरापुर (सुल्तानपुर) सुल्तानपुर जनपद के पूर्वी छोर पर कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर बाजार में युवाओं ने नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को विजेथुआ महावीरन धाम फाउंडेशन नामक संगठन का गठन किया है। विजेथुआ महाबीर धाम फाउंडेशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अखिलेश जायसवाल को अध्यक्ष,  संतोष अग्रहरी को कोषाध्यक्ष, सोनू मोदनवाल व अनूप जायसवाल मीडिया प्रभारी, चुना गया  जोनू अग्रहरी जी को उपाध्यक्ष, पंकज गुप्ता को संरक्षक पद के लिए नामित किया।

आज कुछ पदों व जागरूकता अभियान को लेकर एक मीटिंग हुई जिसमें  सोनू मोदनवाल को मीडिया प्रभारी से हटाकर महामंत्री बनाया गया। राज जायसवाल को संगठन मंत्री, तथा आशीष सोनी को प्रचार मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंण्डल सूरापुर के अध्यक्ष अमरनाथ अग्रहरी, हिन्दुस्तान पेपर के पत्रकार शिलेष बरनवाल, व पूर्व बी.डी.सी.कन्हैया लाल मोदनवाल, अतुल गुप्ता, शुभम मोदनवाल, सूरज अग्रहरी आजाद, विक्की अग्रहरी, चन्द्रेश गुप्ता,विकास अग्रहरी,विष्णु गुप्ता,दुर्गेश मौर्य, पवन कुमार,रिषभ अग्रहरी,गुड्डू अग्रहरी,संदीप अग्रहरी,शिवम् मोदनवाल,शिवम सोनी,राम सुन्दर मोदनवाल,रोहित गुप्ता, रोहित,विकास चन्द्र, अतुल अग्रहरी, रवि अग्रहरी, गुड्डू सोनी, आकाश अग्रहरी, आशुतोष,सोनू अग्रहरी सहित लोग मौजूद होकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुआ की

दिनांक 19 /10/18 को शाम 7 बजे एक छोटी सी मीटिंग करके लोगों से निवेदन व प्रार्थना करके लोगों को स्वच्छता पर जागरुक करके ध्यान दिलाना होगा की गंदगी से फैलने वाली विमारिया डायरिया,दिमाकी बुखार,डेंगू,आदि जैसी बड़ी से बड़ी विमारियां,लोगों की जान तक ले लेती हैं इससे बचने के लिए हमें अपने ही नहीं अपने आस पास भी स्वच्छता पर ध्यान देना होगा।

कादीपुर को एक ज्ञापन के जरिये आमंत्रित किया जायेगा तत्पश्चात दिनांक – 20 /10/18 को प्रात: 6 बजे से हम लोगों की टोली रोड की साफ सफाई व कूड़ा कचड़ा उठाने का कार्य करेगी। व साथ साथ लोगो को कूड़ा कचरा रोड पर डालने के लिए मना करते हुए कूड़े कचरे से फैलने वाली विमारीयो को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

16 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

24 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago