हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर – थानों से ओवर लोड ट्रके हो रही लापता ,जबकि थाने में मौजूद रहते है थानेदार तब भी गायब हो जाती है ट्रक ,हैरत की बात तो यह की सीसीटीवी कैमरों से गुलजार थानों में लग रही बडी़ सेंध ,कहीं सीसीटीवी कैमरों से तो नहीं हो रहा खेल ,खनन इंस्पेक्टर सीजिंग की कार्यवाही कर थाने में दाखिल करवाते हैं ट्रक ,क्या दूसरी रात गायब हो जाती है दैवीय शक्ति से ट्रक.
बताते चले कि खनन इंस्पेक्टर ने बीते 9-10-18 की रात में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में ओवर लोडिंग रवन्ना से अधिक होने पर मोरंग से भरी ट्रक गाड़ी संख्या यूपी 79 टी 4412 को किया था सीज,सीज गाड़ी को छुड़वाने के लिए खनन विभाग से किसी ने नही जताया मालिकाना हक ,जब मीडिया द्वारा सीज कार्यवाही पर खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह से ली जानकारी तो थाने में गाड़ी है सीज होने और किसी के भी सीज गाड़ी पर मालिकाना हक ना जताने का कही गई बात, ताज्जुब की बात तो तब हुई जब थाने में सीज गाड़ी की ली गई जानकारी तो थानेदार साहब ने दिया टालमटोल जवाब,वही सूत्र बताते है कि रात में सीज हुई गाड़ी को थाने से सेटिंग गेटिंग करके सुबह ही दिया गया था छोड़,खनन विभाग भी रहा इस बात से अनजान,वही अगर देखा जाए तो कोतवाली देहात थाने से इसके पहले भी हो चुकी है ट्रक गायब ,उम्मीदे थी नए थानेदार साहब से लेकिन उनके आने के बाद भी ट्रक गायब होने का सिलसिला है जारी,या यूं कहे चाहे नए हो या पुराने ट्रक तो होगी ही गायब
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…