Categories: Crime

वाराणसी में मनोज सिन्हा के करीबी की गोली मार कर हत्या

अनुपम राज

वाराणसी। शहर के व्यस्ततम क्षेत्रो में से एक चेतगंज थानाक्षेत्र के जगतगंज इलाके में प्रदीप होटल के समीप गुरुवार देर शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्‍यक्‍ति को गोली मार देने की घटना प्रकाश में आई। घटना के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया वही क्षेत्रीय नागरिक गोली से घायल व्‍यक्‍ति को अस्‍पताल लेकर पहुचे जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। स्‍थानीय लोगों के अनुसार मृतक मोदी सरकार में केंद्रीय राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा के रिश्‍तेदार थे।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम साढ़े आठ बजे सतीश राय अपने कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर की दुकान पर मौजूद थे, इसी दौरान किसी ने उन्‍हें गोली मार दी। गोली सतीश राय के कंधे पर लगी। घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि जब सतीश राय को गोली मारी गयी तो इसकी आवाज किसी ने भी नहीं सुनी। लोगों में चर्चा है कि गोली साइलेंसर लगी गन से चलायी गयी जिससे आवाज आस-पास के दुकानदारों को भी नहीं सुनायी दे सकी। गोली लगने के बाद खून से लथपथ सतीश राय को देख स्‍थानीय लोगों ने उन्‍हें आनन-फानन में मलदहिया स्‍थित सिंह मेडिकल अस्‍पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

स्‍थानीय लोगों के अनुसार सतीश राय गाजीपुर के रेवतीपुर निवासी हैं व केंद्रीय रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा के रिश्‍तेदार हैं। स्‍थानीय लोगों के अनुसार मृतक सतीश राय के भाई बीएचयू में प्रोफेसर हैं और पूरा परिवार काफी सम्‍मानित है। लोगों की मानें तो मृतक काफी शांतचित् व्‍यक्‍ति थे, जिनसे किसी का पुराना विवाद हो ऐसी आशंका नहीं है। घटना के बाद वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी सिंह मेडिकल पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि घटना के विभिन्‍न पहलुओं की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों से बातचीत की जाएगी, जिससे घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार गोली साइलेंसर से चली या कैसे इसके बारे में भी पड़ताल जारी है। इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसएसपी के अनुसार जल्‍द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago