Categories: UP

अपनी मांगों के समर्थन में अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं का सामूहिक उपवास

 अनुपम राज

वाराणसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर्स संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत अभियंताओं के मान सम्मान प्रतिष्ठा एवं भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण मांगों 4600 ग्रेड पे का आदेश 2006 से करने, प्रथम समयबद्ध वेतनमान 9 वर्ष पर सहायक अभियंता, 14 वर्ष पर अधिशासी , 19 वर्ष पर अधीक्षण अभियंता के पूर्ववर्ती व्यवस्था को यथावत लागू करने, प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के सुचारु संचालन एवं बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करने हेतु कारपोरेशन द्वारा जारी यार्ड स्टिक के अनुसार 3000 अवर अभियंताओं की तत्काल भर्ती , अवर अभियंता प्रभारी की भ्रष्ट एवं बेनियम व्यवस्था को वापस करने, नित प्रतिदिन अवर अभियंताओं के साथ के क्षेत्रों में हो रहे मारपीट एवं झूठे मकदमों पर सार्थक कानून बनाने , पुरानी पेंशन व्यवस्था लगु करने इत्यादि पर प्रबंधन के ध्यानाकर्षण हेतु प्रदेश भर में चलाए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन के त्रितीय चरण 48 घंटे के सामूहिक उपवास कार्यक्रम में आज दिनांक 02/10/2018 को वाराणसी अंचल के अंतर्गत वाराणसी, इलाहाबाद, बस्ती, मिर्जापुर, आजमगढ़ एवं गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी 22 जनपदों के समस्त अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता लगभग हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए।

इं. अवधेश मिश्र पूर्वांचल अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधन द्वारा बिना दूरगामी सोच के नित प्रतिदिन प्रतिगामी आदेश जिये जा रहे हैं, जिससे संगठन सदस्य हतोत्साहित हैं एवं ऊर्जा क्षेत्र का भविष्य भी संशय में दिख रहा है। संसाधनों की घोर कमी के बावजूद विद्युत व्यवस्था का सुचारू संचालन करते हुए नित प्रतिदिन सदस्यों के साथ मारपीट एवं झूठे मुक़दमे दर्ज करने की उत्पीड़नात्मक घटनाएं घट रही हैं। बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा संगठन के ध्यानाकर्षण के उपरांत भी हठधर्मिता पूर्ण रवैया अपनाए जाने एवं समाधान की दिशा में कोई सार्थक पहल हेतु कोई सार्थक कदम न उठाए जाने से यह प्रतीत होता है कि ऊर्जा प्रबंधन को बेहतर उपभोक्ता सेवा में आ रहे व्यवधानों एवं कर्मचारी हितों से कोई लगाव नहीं है। इसीलिए संगठन अपनी समस्याओं के तरफ अग्रसर किया जा रहा है, जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।

उपवास कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य इं. केदार तिवारी, इं. आई एम द्विवेदी, इं. मुरलीधर, एस एल आर गुप्ता, केंद्रीय पदाधिकारी इं राजेश यादव, अजय कुमार, पूर्व केंद्रीय पदाधिकारी इं. ए. के. सिंह , अवधेश यादव, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश सेठ, पुष्कर उपाध्याय, संजीव भास्कर, ए. के. उपध्याय इत्यादि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता इं. अवधेश मिश्रा एवं संचालन इं. आशीष सिंह ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

15 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

15 hours ago