Categories: ReligionUP

फिर उठा मोक्ष की नगरी काशी में धर्मान्तरण का मुद्दा

अनुपम राज

वाराणसी। वाराणसी में बीते दिनों शहर के गोदौलिया क्षेत्र के चर्च में धर्मांतरण का मामला ठंडा भी नहीं हुआ तभी आज वाराणसी के वरुणापार क्षेत्र अर्दली बाजार में स्थित चर्च में धर्मांतरण के मामले से फिर से मौहाल गरमा गया है।दरअसल क्षेत्र निवासी रामवृक्ष सोनकर के नाती विनोद कुमार मौर्य जिसने हिन्दू धर्म बदल कर ईसाई धर्म अपनाया था, अर्दली बाजार में कई घरों में उसका आना जाना था और कई लोगो का धर्म परिवर्तन करा चुका था। धर्म बदलने पर वह रुपये भी दिया करता था और मोहल्ले की बहुत सी महिलाएं और पुरुष गिलट बाजार स्थित चर्च में भी जाते हैं, जहां प्रार्थना होती है।

लोगो ने आरोप लगाया कि विनोद लोगों से कहता है कि जो काम हिंदुओं के भगवान नहीं कर पाएंगे वो काम प्रभु यीशु करेंगे। इस घटना पर विरोध जताते हुए हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओ सहित कई सामाजिक लोगों नें धर्म परिवर्तन करवाने के दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दरअसल पीड़ित लड़के ने जब अपने घर में बने मंदिर को हटाए पर आस-पास के स्थानीय निवासियों को बताया तो लोगो ने विनोद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए अर्दली बाजार में कुछ लोगों द्वारा मारपीट भी की गई है। पुलिस इस मामले में आरोपी और पीड़ित दोनों को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

43 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago