तारिक आज़मी
वाराणसी। लहरतारा क्रासिंग के पास तेज़ धमाके के साथ बुधवार दोपहर एक दो मंज़िला मकान भर भरा कर बैठ गया। इस ब्लास्ट की आवाज़ इतनी तेज़ थी की अगल बगल के दुकानदारों के सामान गिर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस मकान में धमका हुआ है उसका मकान का मालिक रिंकू पटाखा बेचने का कार्य करते हैं।
लहरतारा फ्लाई ओवर के पास रिंकू नामक व्यक्ति का दो मंज़िला मकान है। स्थानीय दुकानदार मुन्ना लाल ने बताया कि इस मकान में रिंकू पटाखा बेचने का कार्य करता था। अचानक दोपहर 12 बजे तेज़ धमाके के साथ माकन के ऊपर का हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया, जिसमे रिंकू (28 वर्ष), उसकी बेटी विधि (1 वर्ष और उसकी भांजी (12 वर्ष) और उसकी पत्नी घायल हो गए।
घटना की सूचना पर एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर रवाना हो गए। पुलिस ने घायलों को सीढ़ी लगाकर मलबे से नीचे उतारा और कबीरचौरा अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान एक अज्ञात की मौत हो गयी। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ ने एक अन्य दबे हुए 12 वर्षीय बच्चे को बाहर निकाला है अभी भी एनडीआरएफ की टीम और पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
समाचार लिखे जाने तक
वाराणसी पुलिस और 11 NDRF की टीम ने रेस्क्यू काम शुरू किया और कई को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। वहीं मकान के अंदर दबे हुए एक व्यक्ति को 11 NDRF और वाराणसी पुलिस के जवानों बगल के मकान पर चढ़कर, खिड़की को काटकर अंदर जाकर मलबे से बाहर निकला और तत्काल उसे एम्बुलेंस से कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय भेजा।
कौन कौन है मौके पर
इस समय जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, आईजी ज़ोन विजय सिंह मीना और एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस और एनडीआरएफ टीम रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…