अंजनी राय
डेस्क. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को लेकर जबरदस्त भगदड़ मच गई। मंगलवार शाम प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर हुई भगदड़ की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 14 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस और रेलवे अधिकारियों की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पहुंचकर यहां की स्थिति का जायजा ले रही हैं। उन्होंने इस घटना को रेलवे पर लापरवाही का नतीजा बताया। ममता ने इस बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो रेल मंत्री रह चुकी हैं इसलिए दावे के साथ कह सकती हैं कि मौजूदा सरकार में रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह भगदड़ तब मची जब शाम 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर यात्री ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही नागरकोयल एक्सप्रेस वहां आई यात्रियों ने एक ही सीढ़ी से बाहर निकलने की कोशिश की। स्टेशन पर भीड़ काफी ज्यादा थी जिसकी वजह से कुछ लोग बैलेंस बिगड़ने से गिर पड़े। इसके बाद वहां शोर मच गया और भगदड़ की आपाधापी में लोगों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
रेलवे अधिकारियों ने मामले को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके तहत खड़गपुर में 032221072 और संतरागाछी में 03326295561 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…