पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा-सेराज अहमद कुरैशी
अनिल ओझा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (पूर्वांचल) एवं शत्रुघ्न पाण्डेय को जिला उपाध्यक्ष (बस्ती) मनोनीत किया गया
उमेश गुप्ता
अजीत सोनी को हर्रैया तहसील अध्यक्ष एवं राजेश सिंह महामंत्री चुना गया
हर्रैया, बस्ती,उ.प्र.
इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का पत्रकार सम्मेलन व सदस्यता शिविर कार्यक्रम ॐ बालाजी होटल सभागार रजौली(हर्रैया) बस्ती में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर है । पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।
ग्रामीण पत्रकारों को होनी वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव (पूर्वांचल) महेन्द्र त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष(बस्ती) जय प्रकाश उपाध्याय , जिला अध्यक्ष(बस्ती) संतोष श्रीवास्तव, दैनिक जागरण तहसील प्रभारी हर्रैया अनिल ओझा,वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र पंडित मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न पाण्डेय तहसील प्रभारी हिन्दुस्तान हर्रैया एंव संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय ने किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनिल ओझा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य(पूर्वांचल) एवं शत्रुघ्न पाण्डेय को जिला अध्यक्ष(बस्ती) मनोनीत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से अजीत सोनी (हिंदुस्तान) को तहसील अध्यक्ष एवं राजेश सिंह (अमर उजाला) को महासचिव* चुना गया।
इसके अलावा हर्रैया से सबलू खान, गौर से अभय जीत सिंह, विक्रमजोत से दीपक सोनी, कप्तानगंज से प्रमोद श्रीवास्तव, दुबौलिया से कृष्ण दत्त द्विवेदी, परशुराम पुर से संतोष तिवारी को ब्लॉक अध्यक्ष* चुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनीष त्रिपाठी, अजीत सोनी, अरूण सिंह, बृजेश पाल सिंह ,दीपक सोनी, संतोष तिवारी, कैलाश पाण्डेय,प्रमोद श्रीवास्तव, सबलू खान, दुर्गेश मिश्र, ध्रुव कुमार मिश्र,राम जनक यादव, अखिलेश ओझा,अभयजीत सिंह, मुकेश सिंह,दुर्गेश मिश्र,कृष्ण दत्त दूबे, बृजेश तिवारी ,अतुल सिंह, मोहम्मद अनीस आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।