पुस्तक व्यक्ति के अन्तःकरण को करती है प्रकाशित

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ :शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत धरौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में महाबोधि समाज सेवा समिति उत्तर प्रदेश माछिल जमीन माछिल द्वारा संचालित नवनिर्मित महाबोधि पुस्तकालय एवं वाचनालय का
लोकार्पण मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मऊ प्रकाश बिन्दु ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को दीप प्रज्वलन करने के साथ ही फीता काटकर करते हुए कहाकि पुस्तकों की कीमत रत्नों से नहीं की जा सकती है क्योंकि रत्न हमें बाहर से प्रकाशित करती हैं जबकि पुस्तक हमारी अन्तःकरण को प्रकाशित करती हैं ।आज पुस्तक के प्रति अपने बच्चों जागृत करने की जरूरत है।कहाकि आज इस विद्यालय के अध्यापक डाक्टर रामविलास भारती द्वारा किया गया कार्य काफी सराहनीय है ।भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार दोनों ही द्वारा पंचायत भवन एवं विद्यालय के उत्थान के योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका धन उपयोग कर ऐसे कार्य किये जा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि मऊ जनपद में मतदाता सूची में मतदाताओं का प्रमुखता से जोड़ी जाएं ।यहां की मतदाता अनुपात 831 है ।ऐसे में कर्मचारियों को काफी जी जान से लग कर कार्य करने की जरूरत है ।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त ने कहा कि पुस्तक ही एकमात्र ऐसी दोस्त हैजो हमें मुसीबतों एवं परेशानियों में धैर्य बनाये रखने की सीख देती है और हमें गलत रास्तों पर चलने से बचाती है ।इसलिए पुस्तक के प्रति स्वयं के लगाव के साथ ही आने वाली पीढ़ी में पैदा करना होगा।जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया शिवचन्द राम एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ केसी भारती ने कहाकि विद्यार्थियों एव शिक्षार्थियों की सबसे अच्छी दोस्त पुस्तक ही होती है ।पुस्तकों से जितना ही ज्यादा लगाव होगा उतना ही उन्नति एवं जीवन सार्थक होगा । पुस्तकालय के संस्थापक एवं कार्यक्रम के सहसंयोजक प्रधानाध्यापक डाक्टर रामविलास भारती ने कार्यक्रम में आये हुए आगंतुकों एवं अतिथियों के साथ ही सहयोग करने वाले लोगों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया ।अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी एवं संचालन रामसेवक राम ने किया ।इस अवसर पर
उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर ,खंड विकास अधिकारी घोसी हरिबंश प्रसाद ,संरक्षक ग्राम प्रधान श्रीमती शाहजहां ,संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी घोसी संजीव कुमार सिंह ,खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ,जिला पंचायत सदस्य अवधेश कुमार बागी ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गुलाबचंद ,बरखू प्रसाद ,नफीस अहमद ,रामभवन ,अरविंद पांडेय आदि उपस्थित रहेे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *