Categories: Mau

मौसम का बदला मिजाज, गर्म कपड़ो की सजी दुकाने

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ) : मौसम का रंग बदल रहा है। सुबह व शाम ठंड में वृद्धि होने से लोगों को गर्म कपड़ों की याद आने लगी है। सीजन के अनुसार दुकानदारों ने भी गर्म कपड़ों का स्टोर कर लिया है तथा दुकानों पर गर्म कपड़े दिखने भी लगे है। हालांकि अभी ग्राहकों का टोटा है। दुकानदारों का कहना है कि गर्म कपड़ों की खरीदारी में दीपावली के बाद ही तेजी आएगी।
नवंबर शुरू होते ही मौसम में तब्दीली महसूस होने लगी थी। विशेषकर सुबह व शाम ठंड का अहसास होने लगा है। यही कारण है लोग गर्म कपड़ों की तलाश में जुट गए हैं। बच्चों के लिए यह मौसम घातक माना जाता है इसलिए बच्चों के गर्म कपड़ों की खरीदारी भी लोग करने लगे हैं। उधर कुछ लोग रजाई व गद्दे तैयार कराने में जुटे हैं। हालांकि महंगाई के चलते अब रूई, धुनाई तथा तगाई महंगी हो गई है तथा उक्त काम करने वाले भी कम हैं। दुकानदारों का कहना है कि गर्म कपड़ों का स्टोर कर तैयार हैं। हालांकि ग्राहक इक्का दुक्का ही निकल रहे हैं। इंदारा बाजार स्थित गर्म कपड़ों के व्यवसायी मनोज बर्नवाल, शिवकुमार मद्धेशिया का मानना है कि दीपावली पर्व के बाद ही गर्म कपड़ों की खरीदारी में तेजी आएगी।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago