तारिक खान
हाईकोर्ट फ्लाईओवर की चारों लेन आज चालू हुयी
मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल अपनी कार से सबसे आगे चलें
रास्ते में गाड़ी रोककर काम करते हुए हेड मेसन को दी बधाई तथा बख्शीस
प्रयागराज इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसे बनाने वालें कर्मियों का आभारी रहेगा – मण्डलायुक्त, प्रयागराज।
हाईकोर्ट फ्लाईओवर की दो लेन और आज चालू हो गयी। कुम्भ 2019 के कार्यों में उपलब्धियों का एक ऐतिहासिक पृष्ठ और जुड़ गया। हाईकोर्ट फ्लाईओवर के दूसरे छोर से करियप्पा द्वार से एकलव्य चौराहे की ओर फ्लाईओवर की इस लेन पर आज सबसे पहले प्रयागराज के मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल चले। इस प्रकार इस फ्लाईओवर की चारो लेन दोनो तरफ से चलने के लिए आज खुल गयी। इस अवसर पर फ्लाईओवर के प्रारम्भ में ही सेतु निगम के इस परियोजना के प्रमुख श्री सतीश कुमार अपने कनिष्ठ अभियन्ताओं और कर्मी दल के साथ फ्लाईओवर पर चलने के पहले इसके बारें में मण्डलायुक्त को विस्तृत जानकारी दी। 1.4 किलोमीटर का यह फ्लाईओवर प्रयागराज में अकेला फ्लाईओवर है जो सिग्नल पियर पर चार लेन में बनाया गया है। सेतु निर्माण की इंजीनियरिंग में यह एक अनूठा एवं सफल प्रयोग है, जो उत्तर भारत में कहीं-कहीं ही अपनाया गया है तथा प्रयागराज में पहला फ्लाईओवर है।
इस पर चलने के पहले मण्डलायुक्त ने प्रसन्नता और संतोष जताते हुए सेतु निगम के परियोजना प्रमुख और सभी अभियन्ताओं एवं मजदूरों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस अभूतपूर्व एवं रिकार्ड निर्माण में सबसे अहम भूमिका उन मजदूरों की है जिन्होंने रात दिन एक कर के केवल 14 महीनों मे इतने बड़े काम को अंजाम दे दिया। यह प्रयागराज की एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है। सेतु निगम के परियोजना प्रमुख श्री सतीश कुमार की पीठ थपथपाते हुए मण्डलायुक्त ने उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि का निर्माता होने की बधाई दी। अपनी कार में पत्नी श्रीमती सलोनी गोयल के साथ चलते हुए मण्डलायुक्त पुल के बीच में पुल के ऊपर व्यूकटर लगवा रहें हेड मेसन श्री राम सिंह को पहचान कर अपनी कार रोक दी और राम सिंह के पास जाकर बड़े आत्मीय लहजे में उन्हें बधाई दी और बख्शीस के रूप में पूरी टीम के लिए दो हजार रूपये की टोकन धनराशि बड़ी श्रद्धा के साथ दी। मण्डलायुक्त ने श्री राम सिंह से कहा कि उनके इस परिश्रम और लगन से प्रय़ागराज को जाम से निजात दिलाने वाला इतना बड़ा फ्लाईओवर इतने कम समय में तैयार होकर मिल गया है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…