Categories: Allahabad

हादसे में युवक की मौत के बाद रास्ताजाम, मुंशी लाइन हाजिर

तारिक खान

प्रयागराज : प्रयागराज से सटे कौशांबी जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गांव के समीप रविवार को हादसे में हुई वीरेंद्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सोमवार की दोपहर पश्चिम शरीरा हनुमान मंदिर चौराहा पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक चले जाम से अफरातफरी में महिलाओं ने एक सिपाही को खदेड़ लिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ मंझनपुर ने लोगों को समझाया, तब शाम करीब छह बजे जाम खत्म हुआ। इस दौरान एसपी ने थाने के एक मुंशी को भी लाइन हाजिर किया है।

जनपद के पश्चिम शरीरा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र भइयालाल राजगीर था। वह रविवार सुबह प्रयागराज मजदूरी करने गया था। लौटते समय शाम को वह एक विक्रम में सवार होकर आ रहा था। पुनवार गांव के समीप अचानक वह विक्रम से नीचे गिर गया। गाड़ी उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पश्चिम शरीरा बाजार पहुंचे और हनुमान मंदिर चौराहा पर रखकर रास्ताजाम कर दिया।

इससे टेंवा-पश्चिम शरीरा मुख्य मार्ग बाधित हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह इस जिद पर अड़े रहे कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही नामजद चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। एक सिपाही ने समझाने का प्रयास किया तो महिलाओं ने उसे काफी दूर तक खदेड़ लिया। जानकारी होने पर साढ़े पांच बजे करीब एसडीएम सतीश चंद्र व सीओ एसएन पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों को मुआवजा दिलाए जाने व नामजद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया।

अंतिम संस्कार के लिए थानाध्यक्ष से नकद रुपया भी तत्काल दिलाया गया। इस बीच ग्रामीणों का आरोप रहा कि थाने में तैनात मुंशी राधेश्याम ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का दिलासा दिलाने के बजाए गुमराह करते हुए कोई भी कार्रवाई न होने की बात कही। सीओ ने इसकी जानकारी एसपी प्रदीप गुप्ता को दी। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

aftab farooqui

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

12 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

14 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

16 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

19 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

20 hours ago