Categories: Gaziabad

लोनी नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी में नगर पालिका की ओर से नगर में स्वच्छता अभियान के तहत नगर क्षेत्र में सफाई की गई। इस मौके पर नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया। शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पालिका कर्मचारियों ने खन्ना नगर स्थित नगरपालिका परिसर, नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, व वार्ड संख्या33में स्थित गलियों की सफाई की। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी हर दिन सफाई करते हैं, लेकिन नगर को साफ-सुथरा और लोगों में जागरुकता लाने के लिए व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्रशासन के अलावा नगरवासियों और व्यापारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने पालिका कर्मचारियों को जरूरी निर्देश व जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि नगरवासी अब स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं और हमेशा स्वच्छता को लेकर इसी तरह का माहौल बना रहे इसके लिए निरंतर सफाई अभियान चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर घर और दुकान में कूड़ेदान दिए गए हैं ताकि लोग उसमें कूड़ा डाले। उन्होंने कहा कि नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सभी नगरवासियों का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर पार्षद बबलू शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करे।क्योंकि स्वच्छ पर्यावरण ही हमें स्वस्थ रख सकता है। अभियान में मुख्य रूप से नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता , नगर पालिका जेई चंद्र पाल मौर्य ,पार्षद पं बबलू शर्मा , पं संजीव शर्मा, आरडब्लूए के अध्यक्ष ओमपाल शर्मा, नरेश शर्मा , तेजपाल फौजी,डॉ संजय पांचाल, राजकुमार चौहान , अमित गुप्ता राजीव फौजी,वीरेंद्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, आदि लोग साथ में रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

3 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago