Categories: Ghazipur

कृष्णानंद राय की पुण्य तिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा

विकास रॉय

गाज़ीपुर यूपी 

भाजपा विधायक स्व. कृष्णानन्द राय के 13वें शहादत दिवस के अवसर पर गुरूवार को शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने स्व. कृष्णानन्द राय एवं उनके साथ शहीद हुए भाजपा नेताओं के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने स्व. कृष्णानन्द राय व उनके साथ शहीद हुए श्यामाशंकर राय, रमेश राय, अखिलेश राय, शेषनाथ पटेल, मुन्ना यादव व निर्भय उपाध्याय को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सभी लोग इस्लामिक आतंकवाद के चलते आज हमारे साथ नही है। मैं हर वर्ष इस हत्या काण्ड की लड़ाई का लेखा-जोखा आप सभी को देता हूं। यह मामला अब अन्तिम चरण में है और मुझे लगता है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए न्यायालय सभी दोषियों को सजा अवश्य देगी। स्व. कृष्णानन्द राय स्वाभिमान व साहस के प्रति के रूप में आप के बीच में कार्य करते थे। प्रति वर्ष उनकी शहादत दिवस पर उन्हें याद करने के लिए आप लोग यहां आते है। तो इससे हमारे संकल्प को ताकत मिलती है। जहां तक सवाल उनके नाम पर स्मारक बनाने का है तो मैं आपसे वादा करता हूं कि उनके नाम पर स्मारक तब बनेगा जब उनके अपराधियों को सजा मिल जायेगी और वह स्मारक सरकारी सहयोग पर मुझे मंजूर नही है, बल्कि यह आप सभी के सहयोग से 3 माह के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा।

उप्र सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि स्व. कृष्णानन्द राय की शहादत से आतंकवाद के खिलाफ जो चिंगारी निकाली वह आगे बढ़ते हुए मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश व दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है। विकास की चर्चा करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में रेल लाईनों का दोहरीकरण व विद्युतीकरण हुआ है। संचार के क्षेत्र में पूरे देश में क्रान्ति आई हुई है तथा पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरे देश में विकास कार्य करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों ने सहकारिता को लूटने का कार्य किया और अब भाजपा सरकार द्वारा सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम किये जा रहे है। वलिया सांसद भरत सिंह ने स्व. कृष्णानन्द राय के नाम पर मुहम्मदाबाद में तहसील अथवा ब्लाक में एक सभागार बनाये जाने की घोषणा की।

स्व. कृष्णानन्द राय की धर्मपत्नी व मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय श्रद्धांजलि देते समय भाऊक हो गई और उनका गला रूध गया। उन्होंने मुहम्मदाबाद की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे विधायक बनाकर जो ताकत मुझे दी है। वह स्व. कृष्णानन्द राय के प्रति उनके प्रेम व स्नेह का परिचायक है। इस लड़ाई को अन्तिम अंजाम तक पहुंचाने में केन्‍द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मेरा पूरा परिवार उनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह, सकलडीहा के विधायक सुशील सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, साकेत सिंह सोनू.भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, अनिल सिंह, नागेन्द्र पाण्डेय .विरेन्द्र राय.कृष्णा नन्द राय.श्याम राज तिवारी. सम्पूर्णानन्द पाण्डेय.हिमांशु राय प्रधान.दिनेश राय गुड्डू. विपुल राय.आदि लोगो ने अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता कैप्टन अनिरूद्ध राय एवं संचालन रामजी गिरी ने किया।@विकास राय

aftab farooqui

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

13 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

13 hours ago