रुपेंद्र भरती
घोसी/मऊ स्थानीय नगर के कस्बा खास स्थित पंडित ठाकुर दयाल स्मारक पंडित गिरिजा शंकर संगीत महा विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार की रात्रि में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास जी रहे। वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ अपर जिला जज की पत्नी सीता सिंह ,भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास ,संगीत गुल पंडित गिरिजा शंकर तिवारी एवं तबला गुरु पंडित रामकृष8 तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास ने कहाकि संगीत एक ऐसी कला है जो मनुष्य को उत्तम जीवन जीने की सीख देती है ।संगीत से मनुष्य का मस्तिक तरोताजा रहता है। उन्होंने भोजपुरी के क्षेत्र में हो रही नैतिक गिरावट पर अफसोस जताते हुए कहाकि समाज में सदैव ऐसी संगीत प्रस्तुत करना चाहिए जो नई दिशा देने का कार्य करे।अश्लीलता और भद्दे गीत लोक प्रियता ला सकते हैं परन्तु समाज में वह टिकाऊ और सकारात्मक नही हो सकता है।इसलिए समाजोपयोगी गीत ही प्रस्तुत करना चाहिए।
अपर जिला जज की पत्नी सीता सिंह ने भोजपुरी गीत पूर्वी सुनाकर अपनी माटी सोंधी सुंगंध की खुशबू विखेरी। वही बनारस से पधारे प्लासचन्द विश्वकर्मा ने ग़ज़ल तस्वीर को सीने से लगाता क्यों है सुनाकर मंत्रमुग्ध कर लिया। इसके बाद ग़ज़ल गायक बलवंत सिंह, अलीशा वारसी, प्रशिक्षक चंद्रकांत, प्रबंधक राजीव चौबे आदि ने अपनी प्रस्तुती दी।इसके साथ ही प्रवीण पांडेय, प्रिया शर्मा, उत्कर्ष चौबे, प्रदीप पांडेय, अंकित पांडेय, आर्यन वारसी , वैष्णवी श्रीवास्तव ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। इस अवसर पर सुनील कुमार, अंकित यादव, आशुतोष विश्वकर्मा, सर्वेश मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…