अजीम कुरैशी
नूरपुर। जनपद के रामलीला ग्राउंड मे 19 नवम्बर को आयोजित होने वाली विशाल जनसभा चेतना रैली को सफल बनाएँ जाने के लिए मरकजी उलेमा काउंसिल के कार्यकर्ता व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मिल कर धामपुर चोराहा स्थित अफजाल उर्फ लड्डन खाँ के निवास स्थान पर बैठक का आयोजन किया
नगर नूरपुर मरकजी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में बैठक को बैठक आयोजित की गई बैठक में मरकजी उलेमा काउंसिल के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा विकास कार्यों में प्रदेश के साथ हो रहे भेदभाव को मिटाना होगा उनहोने कहा कि जनपद के रामलीला ग्राउंड 19 नवम्बर को होने वाली चेतना रैवी के मध्यम से दलित व मुस्लिम पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लिए प्रदेश सरकार से अपने हकों की माँग की जाएगी उन्होंने कहा कि रेली मे भारी संख्या लोगों की भागीदारी हो चेतने रेली मे जितनी संख्या मे लोग पहुँचेंगे उतने ही एकता को बल मिलेगा श्री भुपेन्द्र सिंह ने कहा की हमें डोर टु डो समर्थकों से संपर्क कर रेली मे भाग लेना हे वरिष्ठ नेता सलीम त्यागी ने रेली के प्रचार के मध्यम से बताया कि युवाजन सरकारों के भेदभाव का शिकार हो रही है जनता अपने हकों की लड़ाई के लिए इस रैली के मध्यम से एक दम तय्यार रहना हे मरकजी उलेमा काउंसिल के जिला महासचिव अकबर नबी ने समर्थकों को बताते हुए कहा कि यह केवल रैली नही बल्कि छेत्र के हितों के लिए एक संघर्ष की शुरुआत हे छेत्र की जनता को लेकर यह मंच छेत्र के हितों के लिए संघर्ष का आगाज कर रहा है सरकार ओर राजनीतिक दल अब इस से आगे छेत्र के हितों की अंदेखी नही कर सकता मुफ्ती इफ्तिखार कासमी ने कहा की रेली का उद्देश्य जनता की आवाज शासन तक मजबूती के साथ पहुचाना हे प्रदेश की जनता दलित जनजाति व मुस्लिम पिछड़ा वर्ग की जनता को भयमुक्त व भ्रष्टाचार राहित शासन मिले सबको न्याय शुरक्षा सम्मान मिले इस मे क्षेत्रवार भेदभाव न हो भैदभाव खत्म कर सभी के लिए सम्मान हो इसी उद्देश्य को लेकर यह चेतना रैली का मंच मरकजी उलेमा काउंसिल ने तय्यार किया हे ओर निश्चित ही हम इस लक्ष्य मे कामयाब होंगे बैठक मे मरकजी उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक श्री जाकिर हुसैन प्रदेश अध्यक्ष श्री एहतेशाम अंसारी व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष श्री तसलीम इदरीसी कोंउसिल के प्रदेश महा सचिव अकबर नबी मण्डल मिडिया प्रभारी श्री नवाबुद्दीन मुफ्ती इफ्तिखार सलमानी मुख्य प्रवक्ता के रूप मे उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता मोलाना गुलाम नबी किया जिसका संचालन नफीस परवेज अंसारी ने किया जबकि बैठक मे धर्मवीर सिंह दिवाकर मन्नान सैफी अजीम कुरैशी हाजी यासीन इकबाल मलिक डॉ वसीम सिद्दीकी उसमान भारती शाहबाज सिद्दीकी डॉक्टर शाकिर जमील अहमद हारून मलिक डॉ फिरोज डॉक्टर शमीम राही मुस्तफा अंसारी डॉक्टर अमीर आलम धर्मपाल रवीदास जी नवेद अखतर आदी उपस्थित रहे हैं
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…