नितीश कुमार कुशवाहा
बिहार प्रदेश मधुबनी, बिहार के जिला मधुबनी में महाविद्यालयों में हो रहें घोटालों को उज़ागर करने के लिए बीड़ा उठाने की कसम खाई गई कि अब हर उस घोटालों को जनता के सामने रखना हैं जिनसे उन महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्तियों जीवन अंधकार में किया जा रहा हैं। बस
रिपोर्ट – जनअधिकार पार्ट (लो0) जिला कार्यलय में जनअधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष शम्भू सिंह के अध्यक्षता मे बैठक की गई जिला अध्यक्ष शम्भू सिंह ने संगठन की मजबूती और विस्तरीकरण पर चर्चा करते हुऐ कहा है कि अब हर प्रखंड के वार्ड और महाविद्यालय में छात्र परिषद की स्टाॅल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाऐगा । जिसमें वार्ड स्तर पर छात्र परिषद की कमेटी गठन कि जाएगी और छात्र परिषद हमेशा उन छात्रो की हर समस्या का समाधान के लिऐ हमेशा आगे रहा है। हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय मे छात्र संघ चुनाब मे छात्र परिषद की सभी सीटो पर जीत सुनिश्चित की है अगामी दिन बिहार मे छात्र संघ चुनाब मे छात्र परिषद् की सभी सीटो पर जीत दर्ज करेगी छात्र परिषद की जीत दर्ज करते ही महाविद्यालय और विश्वविद्यालय मे छात्रो के नाम पर लुट -पाट करने वाले दलालो का जमावड़ा हटाने का काम करेगी गरीब छात्रो को छात्र परिषद की ओर से आर्थिक मदद भी मिलता रहा है , कई छात्र छात्र परिषद की सदस्यता लि हैं ,साथ ही बिपिन कुमार यादव को बाबूबरही के प्रखंड अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया हैं । सुरेश ठाकुर को प्रखंड महासचिव पद पर नियुक्त किया गया वि एम काॅलेज रहिका के राकेश शर्मा को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया डि वी काॅलेज जयनगर रबिइन्द्र को काॅलेज अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया
इस मौके पर रबिरंजन कुमार ,मो नेमटुल्ला , राजेश कुमार ,चंदन कुमार ,कौशल कुमार , अमरेश कुमार ,सोनु कुमार ,पप्पू कुमार पासवान , कृष्ण कुमारआदि थे।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…