Categories: UP

पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 02 ट्रैक्टर, एक बैगन आर वाहन व 03 बाइकों सहित चार गिरफ्तार, तीन फरार

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर(भदोही) जनपद पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय कुमार व सीओ० ज्ञानपुर यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में जनपद और अन्य जनपदों में जहरखुरानी करके वाहन चोर गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहतक्राइम ब्रांच व कोतवाली ज्ञानपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने के साथ ही चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ग्रामसभा अक्षवर में चालक को बेहोश कर लूटी गई ट्रैक्टर और एक अन्य ट्रैक्टर सहित दो अदद ट्रैक्टर के मामले सहित एक वैगन आर यूपी 66 डीडी 2559 व 03 अदद बाइक भी कब्जे में ले लिया है । कोतवाली पुलिस की इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए थानाध्यक्ष भैया छवनाथ सिंह की पुलिस टीम समेत क्राइम ब्रांच की पीठ थपथपाई हैै। . पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने पत्रकारों से पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस के खास मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ बाइकों पर सवार बदमाश एक बैगनअार से औराई से चकवा महावीर मंदिर की तरफ आ रहे हैं ।सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया तथा तीन वाहन चोर पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में कामयाब रहे । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि हम लोग दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन से विभिन्न जनपदों में भ्रमण करते हैं। तथा भ्रमण के दौरान हम लोग अच्छी कीमत की ट्रैक्टरों को खोजते हैं ।जो भी अच्छी व कीमती ट्रैक्टर दिखाई देता है, उसके वाहन स्वामी /ड्राइवर की जानकारी करते हैं तथा वाहन स्वामी/ ड्राइवर की जानकारी करके उससे मिल कर सामान लाने हेतु उसकी मुंह मांगी बुकिंग कराते हैं। तत्पश्चात ड्राइवर को अपने साथ लेकर उसके गांव से बाहर आने पर पहले से सुनियोजित नशीला पदार्थ मिश्रित पानी व शराब ,जूस आदि मिला देते हैं । जिसके आधा घंटे बाद असर होने पर ड्राइवर अचेत अवस्था में आ जाता है । तो उसको रास्ते में गाड़ी से उतारकर ट्रैक्टर को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार तथा मध्य प्रदेश में ले जाकर बेच देते हैं, तथा प्राप्त धन को अपने अपने काम के हिसाब से बंटवारा कर लेते हैं । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपने नाम जितेंद्र कुमार पुत्र शिव मूरत हरिजन निवासी गर्थना,थाना चोलापुर वाराणसी ,जोगेंद्र उर्फ जोगी पुत्र स्वर्गीय श्रीपति निवासी बल्लीपुर नोनारी, थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर ,महेंद्र राजभर पुत्र श्री स्व० खरपत्तू निवासी कुड़ी,थानाबड़ागांव ,वाराण-सी तथा कासिम पुत्र रमजान निवासी सहजनी,थाना नेवढ़िया, जौनपुर बताया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों के नाम जितेंद्र कुमार मिश्र उर्फ जीतू पुत्र शालिगकराम, निवासी बाबूरामकपूरा, पनियरा, रोहनिया ,वाराणसी पंकज यादव उर्फ लल्लू पुत्र जगदीश निवासी तिर्वा, हरिशचंद्रपुर ,कन्नौज और बबलू जायसवाल पुत्र छेदी बरौरा बड़ागांव वाराणसी का निवासी बताया गया है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में उ०नि० अजय कुमार मिश्र प्रभारी स्वाट टीम क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक भैया छवीनाथ सिंह कोतवाली ज्ञानपुर, प्रभारी चौकी जेल कस्बा उ०नि०दयाशंकर ओझा मय हमराह हे०का० मेराजअली ,का०अनिरुद्ध, का०सचिनझा ,का०इमरान खान, का० सर्वेश राय,का० इंदु प्रकाश का० राधेश्याम कुशवाहा ,नरेंद्र सिंह, का०अजय यादव (सभी क्राइम ब्रांच) टीम शामिल रहे।

 

aftab farooqui

Recent Posts

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

2 hours ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

20 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago