प्रदीप दुबे विक्की
पूर्व विधायक के नेतृत्व में तहसील पहुंचे सैकड़ो सौपा पत्रक
भदोही।नगर के अहमदगंज गजिया अधर में लटके फ्लाई ओवर निर्माण को पुनः चालू कराने के लिए गुरुवार को पूर्व विधायक जाहिद बेग के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक, सामाजाजिक,व्यावसायिक, छात्र व किसान व अधिवक्ता सड़क पर उतर आये।दिन में 11 बजे सैकड़ो की संख्या में लोग तहसील गेट पर एकत्र हो कर जुलूस के शक्ल में नारे बाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और और मंडल प्रबंधक उत्तर रेलवे व जिलाधिकारी संबोधित पत्रक एसडीएम यमुनाधर चौहान को सौपा।पूर्व विधायक ने कहां कि जिला प्रशासन एक लाख जनता की समस्या का संज्ञान ले।नगर में खास कर गजिया में भीषण जाम से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।अभी तीन रोज पूर्व के 55 वर्षी ह्रदय रोगी की जाम में फंस कर निधन हो गया था।
मरीज गजिया फाटक एम्बुलेंस से निजी चिकित्सालय जा रहे थे।जाम से निकलने में 15 मीनट लग गये जिसमें राहगीरों ने निकलने में मदद किया था।पूर्व विधायक ने कहां कि जिला प्रशासन समस्या को गम्भीरता से ले और 9 दिसंबर तक निर्माण पुनः शुरु कराएं।अन्यथा 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन धरना प्रदर्शन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।पत्रक देने में हाजी शाहिद हुसैन, प्रदीप यादव, पूर्व प्रमुख विकास यादव, हसनैन अंसारी, शोभनाथ यादव,फूलचंद्र यादव, इंद्रदेव पाल, मुशीर इकबाल, जगन्नानाथ मौर्य, इजहार खां, मनोज गुप्ता, सूर्यप्रसाद द्विवेदी, महेंद्रनाथ बिंद, कमर मलिक, अलीशेर खां, संतोष यादव, अख़्तर खां, गुलाम संजरी, प्रेम प्रकाश,दीप नरायण भारती, राजकुमार यादव, मनोज यादव, रामराज यादव, सैयद एखलाख, रूमान सिद्दीकी, जफर अंसारी,
बाबू अंसारी, उमेश बिंद, अकबर अंसारी, धर्मेन्द्र मिश्र,रामयज्ञ पाल, सोहन पाल, काशीनाथ पाल, टोनी मंसूूूूरी,ह्रदयनरायण प्रजापति, विराट यादव, प्रमोद यादव, चंदन यादव, दीनानाथ यादव, जमील अंसारी, मुन्ना खा. रिंकू यादव आदि शामिल रहे।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…