Categories: Mau

ट्रैक्टर पलटने से तीन घायल

 

मुकेश यादव

मधुबन (मऊ): थाना के रामपुर बेलौली चट्टी के नजदीक शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर के गड्ढे में पलट जाने से मिट्ठू लाल (43) रामसरीख यादव (50) व रमाकांत यादव (55) घायल हो गये। जिनका इलाज स्थानीय चट्टी पर एक निजी अस्पताल में कराया गया। शुक्रवार की शाम उक्त तीनों ट्रैक्टर से अखोप जा रहे थे।

महज कुछ दूरी पर बढ़ते ही ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। जिसके कारण उक्त तीनों घायल हो गये। मौके पर पहुंचे लोगों ने स्थानीय चट्टी पर उनका इलाज करवाया।

aftab farooqui

Recent Posts