रूपेंद्र भारती
अदरी,मऊ जनपद कोपागंज थाना अंतर्गत इंदारा रेलवे क्रासिंग पर रविवार की रात 10 बजे ट्रक चालक से मारपीट करने पर पुलिस ने भेजा जेल।
कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की शाम 10 बजे ट्रक डाईबर अमित यादव पुत्र जमुना यादव निवासी बउरी थाना नोनहरा जिला गाजीपुर ने अपने ट्रक नम्बर Up 54T6401 से मऊ रैक से इंदारा गोदाम पर डाई खाद लेकर जा रहा था।जैसे ही इंदारा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा तो रेलवे क्रासिंग बंद था।पहले से ही वहा मौजूद चार लोगों नें हमसे बतमीजी करने लगे।उसी बीच इंदारा गांव निवासी सुनील सिंह राणा अपने गाडी स्कापियों से निमंत्रण खाकर दोस्तों के साथ पहुंचे तो देखा की ट्रक डाईबर से कुछ लोग बतमीजी कर रहे है।तो उन्होंने उसका विरोध किया।और बतमीजी कर रहे लोगों को वहा से खदेड़ा।भागते उक्त चारों ने उनके गाडी स्कापियों UP54AC 7656 का पत्थर से गाडी का शिशा तोडकर फरार हो गये।इसकी सूचना सुनील सिंह ने अदरी पुलिस चौकी पर किया।अदरी चौकी प्रभारी चंदभूषण पान्डेय ने आरोपीयों को पकड़ कर थाने ले जाकर पूछताछ कर रहे है। वहां से भागते समय अदरी निवासी सुहैल ने सुनील के स्कार्पियो पर ईटा मारा जिससे पीछे का शीशा टूट गया।चौकी इंचार्ज चंद्रभूषण पांडेय तहरीर के आधार पर सुहैल को पकड़ थाने लाये।सोमवार की सुबह ट्रक डाईबर के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा लिख संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…