संजय रॉय
जनपद मऊ में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में हुई। इसमें कुल 18 पारिवारिक मामले आए, जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से आठ
मामलों का निस्तारण हुआ। जिसमें छह दंपति अपना- अपना मतभेद भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गए। जिससे 12 परिवारों के बीच टूट की कगार पर पहुंच चुके रिश्ते जुड जाने से उनकी खुशियां फिर से लौट आई। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 18 नवंबर 2018 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजेे जाने का निर्देश दिया गया।
परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से उम्मेरूमना और शहनवाज, भोली और सुनील, सारिका और शैलेन्द्र सिंह, रंभा और बृजमोहन साहनी, आरती और मनोज तथा तवस्सुम और नसीम ने अपना – अपना मतभेद भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गए। वही सीमा और उमेश के मामले में पक्षकारो ने आपस में लेनदेन कर सुलह करने तथा मुहम्मद यासीन और सालेहा खातून के मामले में पीडिता के अनुरोध पर पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान रिजवाना और आफताब तथा अभिषेक गुप्ता और संगीता के मामले में पक्षकारो ने सुलह के लिए समय की मांग किया। इस दौरान चार मामलों मे एक- एक पक्षकार उपस्थित हुए। वही चार मामलों में कोई उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते सभी मामलों में बैठक की अगली तिथि 18 नवम्बर 2018 नियत कर पक्षकारो को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, विनोद कुमार सिंह, मौलवी अरसद,डा. एम ए खान, निरीक्षक अनिता सिंह ,दीवान चंदा सिंह, आरक्षी प्रियंका सिंह, पुष्पा गुप्ता ने अपना योगदान दिया। बैठक में काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…