Categories: Mau

कब्जे से लूट की मोटरसाईकिल व एक अदद रामपूरी चाकू बरामद

थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई लुट का पर्दाफास, घटना में संलिप्त एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

मऊ जनपद  :पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना मुहम्मदाबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वितीय को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर उम्मनपुर बार्डर पर वाहन चेकिंग को दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने के इशारे पर पीछे मुड़कर भागने के प्रयास के दौरान दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा नाम पता व भागने कारण पूछा गया तो अपना नाम सूर्यनाथ यादव उर्फ धमर यादव पुत्र लाले यादव निवासी खुर्द कर्मी थाना चिरैयाकोट मऊ बताया गया, जामातलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल व एक अदद रामपूरी चाकू बरामद किया गया। पूछताछ़ को दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि मै तथा मेरा साथी गोविन्द यादव पुत्र स्व0 उमा यादव निवासी कटघऱ क्याम थाना चिरैयाकोट एव अमित कुमार पुत्र स्व0 शान्ता यादव निवासी हाफिजपुर थाना चिरैयाकोट मऊ तीनों मिलकर दिनांक 14.10.18 को समय 07.30 बजे क्यामुद्दीनपुर के पास(वादी) से इसी मोटर साइकिल अपाचे को छीने थे एव उसके पास से एक अदद मोबाइल व 26 हजार रूपये भी छीन लिये थे हम लोगो ने इस छीनी गई अपाचे मोटर साइकिल की पहचान छिपाने के लिये नम्बर प्लेट बदलकर इसका उपयोग करते है, कि आज मऊ जा रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त मोटरसाईकिल के चेचिस तथा इंजन नं0 को नेट के माध्यम से सर्च किया गया तो रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 60 डब्लू 2051 जिसका ओनर किरन भारती के नाम से जारी है।
उक्त घटना से मिला हुआ पैसा हम तीनों आपस में बराबर-बराबर बाट कर खर्च कर दिये है तथा लूटी हुई मोबाईल मेरे साथी गोविन्द यादव के पास है जो वर्तमान में जेल में बन्द है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. सुर्यनाथ यादव उर्फ धमर यादव पुत्र लाली यादव निवासी खुर्द करमी थाना चिरैयाकोट मऊ।

वांछित अभियुक्त-
1. अमित कुमार पुत्र स्व0 शान्ता यादव निवासी हाफिजपुर थाना चिरैयाकोट मऊ।

बरामदगी
1. लूट की मोटरसाइकिल अपाचे (यूपी 60डब्लू 2051)।
2. एक अदद नाजायज रामपुरी चाकू।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद महेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 राधेश्याम सरोज, उ0नि0 बीके सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितिय, उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 सेनापती सिंह, मु0आ0 जवाहर सरोज, का0 सुनील यादव, का0 विवेक पाण्डेय (स्वाट टीम द्वितिय), का0 रणजीत यादव, का0 लायक हुस्सैन (थाना मु0बाद)।

एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

मऊ जनपद के थाना दक्षिणटोला में आज दिंनाक 11.11.2018 को उ0नि0 अब्दुल कादिर खान मय हमराहियान के साथ देखभान क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर राज पैलेश से मु0अ0स0 119/18 धारा 147,452,323,504,506,427 भादवि में फरार वांछित अभियुक्त मन्नू सोनकर पुत्र जवाहिर सोनकर निवासी हकिकतपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ कों गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

aftab farooqui

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

33 mins ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

35 mins ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

38 mins ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

40 mins ago